Upstox App in Hindi: क्या आप अपस्टॉक के बारे में जानना चाहते है। कि Upstox App क्या है. upstox app kya hai in hindi. इसका मालिक कौन है. इसकी शुरुआत कब हुयी थी। और Upstox से तुरंत 1200 रूपये कैसे कमाए, इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे और बेसिक से एडवांस जानकारी आपको देने की कोशिश करेंगे इसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है उसी में एक Stock में Trading करके पैसे कमाना भी है। वही Long term money investment के लिए Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट करना या फिर Digital Gold खरीदकर मुनाफा कमाना इस प्रकार से वर्तमान में बहुत अच्छा पैसा लोग कमा रहे है। लेकिन इन सारी चीजों से पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन एक Platform की आवश्यकता पड़ती है जहा से ट्रेडिंग करेंगे।
किसी भी क्षेत्र में पैसा कमाना इतना आसान नहीं है। लेकिन जानकारी हो जाने के बाद बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है। वही मैं इस लेख में upstox trading application के बारे में जानकारी देने वाला हूँ। जहा से तुरंत 1200 रूपये कमा सकते है। बस आपको upstox में अकाउंट बनाना है। आपको एक हजार दो सौ रूपये Upstox Wollet मिल जायेंगे उसे आप चाहे तो बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। नहीं तो स्टॉक खरीद सकते है। इसके लिए आपको इस लेख को स्टेप वाई स्टेप फॉलो करना होगा। डायरेक्ट Upstox डाउनलोड करने पर पैसे नहीं मिलेंगे।
Online trading करने के लिए कई companies free में demat account ओपन करने का चांस देती है बिना किसी प्रकार का चार्ज दिए आप अकाउंट ओपन कर सकते है उसी में एक Upstox App है जो काफी Trusted Application है उसी के बारे मैं आपको जानकारी देने वाला हूँ इस लिए अंत तक पढ़े और हाँ Invite & Earn ऑप्शन इस्तेमाल करके आप घर बैठे अच्छा पैसा भी कमा सकते है।
Upstox App क्या है – Upstox kya hai?
What is Upstox in Hindi, upstox एक एप्लीकेशन है जो online stock trading / mutual fund / digital gold / IPOs में Investment करने के लिए एक बेहतरीन Platform है यह भारत के मुख्य कम्पनियों में से एक है जो पिछले 12 सालो से निवेशकों को बेहतरीन सुविधा देती हुयी आ रही है जिससे काफी trust build हो चूका है।
इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इस्तेमाल करके trading कर सकते है जो हर कोई कर सकता है Mobile App भी है और Upstox का website भी है उसके माध्यम से भी trading कर सकते है।
यह एक ऐसी company है जो एक महीने में 1 लाख से अधिक Demat Account ओपन कराई थी जो शायद ही किसी कंपनी ने ये लक्ष्य प्राप्त किया हो इसका मतलब ये एक Secure और Trusted App है जो Simple Interface के साथ Available है बहुत ही सिंपल प्रकिर्या को पूरा करके आप Investment कर सकते है।
Upstox काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है इसके प्ले स्टोर पर 1Cr+ डाउनलोड है और 2 लाख से अधिक लोगो ने इसके प्रति रिव्यु लिखा है इस ऐप्प का 4.4 का फाइव स्टार रेटिंग है जिससे आप ट्रस्ट कर सकते है यह एक काफी Easy Trading Platform है जिससे काफी user attract होते है।
Upstox में Account खोलने के लिए दस्तावेज
यदि आप इस platform से trading करना चाहते है या अपने पैसे को Investment करना चाहते है और Upstox App क्या है तो आपके पास ये डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है इन्ही दस्तावेज की मदद से आपका upstox account activate होगा इस लिए निचे बताये गए दस्तावेज होने ज़रूरी है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, पासपोर्ट, (एड्रेस प्रूफ के लिए)
- पासबुक, केंसल चेक, (बैंक प्रूफ के लिए)
- स्कैन सिंगनेचर
इन दस्तावेज के आधार पर आप Upstox में अकाउंट खोल सकते है कुछ दस्तावेज के फोटो भी अपलोड करने पड़ सकते है जिसका आप फोटो लेकर अपलोड कर सकते है लेकिन सभी information साफ साफ दिखनी ज़रूरी है यदि नहीं दीखता है तो आपके द्वारा किया गया Upstox account के लिए request reject भी हो सकता है और बैंक डिटेल्स में IFSC code साफ जाहिर होना चाहिए।
Upstox में Demat Account कैसे खोले?
अब बारी है अकाउंट ओपन करने की आइये जानते upstox में डीमैट अकाउंट कैसे खोलेंगे इसमें आप आसानी से 5 मिनट में अकाउंट ओपन कर सकते है बस आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है और 1200 रूपये कमाए।
1 स्टेप :- सबसे पहले आपको Upstox App install करना है डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करे ताकि आपको 1200 रूपये मिल सके।
2 स्टेप :- फिर आपको ओपन करना है ओपन होते ही आपके सामने Email ID और Mobile Number डालने का ऑप्शन आ जायेगा Send OTP पर क्लिक करे otp आएगा उसे दर्ज करे संलग्न स्क्रीनशोर्ट में देख सकते है।
3 स्टेप :- आगे आपके सामने Pan card Number, Date Of birth, marital status, gender, डालने का ऑप्शन आएगा उसे डाले।
4 स्टेप :- फिर आपसे पूछा जायेगा आपके पास कुछ Trading Experience है यदि है तो आप डाल सकते है नहीं तो no experience पर क्लिक करदे फिर व्यवसाय और पिता नाम पूछा जायेगा उसे डाले।
5 स्टेप :- Account type के बारे में बताना है किस तरह का ट्रेडिंग अकाउंट बनाना चाहते है उसे सेलेक्ट करे लिवरेज प्लान ऑप्शन में बेसिक सेलेक्ट करना है फिर आगे बढ़ना है।
6 स्टेप :- अब आपको Bank Details भरना है account number, account holder name, bank name, IFSC Code, फिल करके Next पर क्लिक करे।
7 स्टेप :- फिर आपको डिजिटल सिंगनेचर अपलोड करना होगा।
8 स्टेप :- अभी आपको एड्रेस प्रूफ लिखने के साथ साथ अपलोड भी करना है इसमें आधार कार्ड का फ्रोंट और बैक साइड का फोटो अपलोड कर सकते है।
9 स्टेप :- अब आपको अपने अकाउंट को Digilocker के साथ कनेक्ट करना है उसके लिए आप आधार नंबर डाले मोबाइल नंबर पर otp आएगा उसे डाले अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा।
10 स्टेप :- फिर आपको Pan card अपलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा अपलोड करे फिर Email ID verify करले।
11 स्टेप :- फिर आपको ऑप्शन मिल जायेगा E-sign with aadhaar card otp का उस पर क्लिक करे और आधार नंबर डाले otp आएगा उसे डाले आपका अकाउंट कुछ ही समय में एक्टिवेट हो जायेगा उसके बाद आपका Demat account trading करने के लिए ओपन हो जायेगा फिर आप बड़ी आसानी से इस अकाउंट को यूज़ कर पाएंगे।
अकाउंट एक्टिवेट होते ही आपको 1200 रूपये का बोनस मिल जायेगा ऑफर के हिसाब से कभी कभी ये बोनस कम ज्यादा भी होता रहता है ये बोनस प्राप्त करने के बाद आप इसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है या इन्वेस्ट कर सकते है।
upstox से पैसे कैसे कमाए?
जैसे आपका अकाउंट Upstox में Activate हो जाये। फिर आप घर बैठे ऑनलाइन Upstox से Refer And Earn करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है वैसे उपस्टेक्स से पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन मैं आपको वो तरीका बता रहा हूँ जिससे आप ऑनलाइन फ्री में पैसे कमा पाएगे upstox से आज के समय में लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे है। वो भी रिफर करके हर एक Referral पर Upstox 1200 रूपये देता है जोकि इसके ऑफर के हिसाब से तय होता रहता है कभी इससे ज्यादा भी होता है और कभी इससे कम भी होता है।
Upstox से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना upstox account activate करना होगा। जैसे आपका अकाउंट एक्टिवेट होता है फिर आपका Refer And Earn का ऑप्शन ओपन हो जाता है। फिर अपने फ्रेंड को रिफर करेंगे जैसे आपका फ्रेंड अपना अकाउंट बनाएगा और एक्टिवेट करेगा। आपको जितना Refferal Bonus का ऑफर चल रहा होगा उतना पैसा वॉलेट मिल जायेगा। उसे आप चाहे तो बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है चाहे तो इन्वेस्ट कर सकते है।
सबसे पहले आपको Upstox ओपन करना है ऊपर Left Hand Side एक आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करना है मेनू में निचे आपको Refer And Earn का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करना है जैसे आप उस क्लिक करेंगे एक न्यू स्क्रीन दिखेगा वहा ये पता चल जायेगा की एक रिफर पर कितना पैसा मिलेगा उसे देख सकते है फिर लिंक अपने यार दोस्त को सेंड कर सकते है और उपस्टेक्स के बारे में अपने दोस्तों को बताकर पैसे कमा सकते है। आप निचे स्क्रीनशोर्ट देख सकते है। एक अकाउंट एक्टिवेट करवाने का 1200 रूपये मिलेगा।
इस लिंक को अपने दोस्त तक पहुंचाने के लिए whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है। नहीं तो सीधा इनबॉक्स SMS कर सकते है जैसे आपका दोस्त लिंक पर क्लिक करके upstox में अकाउंट बनाता है और एक्टिवेट करता है आपको 1200 रूपये मिल जायेगे।
विश्वास नहीं हो रहा है तो आपको निचे स्क्रीनशोर्ट दिख जायेगा। ये मेरा अकाउंट है 21000 रूपये मैं कुछ दिनों में अकाउंट एक्टिवेट करवाकर कमाया हूँ। आप इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है अब आपको विश्वास हो गया होगा की Upstox से भी पैसे कमा सकते है।
upstox का मालिक कौन है?
upstox के फाउंडर कौन है, आइये जानते है इसके Co-Founder श्री रवि कुमार, श्री श्रीनि विश्वनाथ, और कविता सुब्रमनियन, इसके सह संस्थापक है RKSV Securities pvt ltd के द्वारा इसे डेवेलोप किया गया है इसका हेड ऑफिस मुंबई में है इस कम्पनी की शुरुआत रवि कुमार और रघु कुमार ने संन 2009 में की थी। जो आज के समय में करोडो यूजर इस अप्प को यूज़ करके trading करते है और अच्छा revenue generate करते है इस लिए काफी लोगो का विश्वास इस पर बना है।
क्या Upstox सेफ है?
यह बहुत ही यूनिक सवाल है हर कोई जानना चाहता है की Upstox App क्या है और सेफ है की नहीं तो आपको बताता हूँ इसके प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से अधिक यूजर है जिसमे से 2 लाख से अधिक लोगो ने रेटिंग किया है इस लिए 4.4 की रेटिंग वाला अप्प है इससे एक ट्रस्ट बिल्ड होता है।
सबसे ट्रस्टेड बात यह है भारत के अमीरो में लिस्ट में शामिल रतन टाटा और टाइगर ग्लोबल ने इस प्लेटफार्म से इन्वेस्टमेंट करके रखा है इससे साफ़ जाहिर होता है की यह काफी ट्रस्टेड एप्लीकेशन है तो आप भी बिंदास होकर इसे यूज़ कर सकते है।
उपस्टेक्स कस्टमर केयर नंबर
यदि आपको उपस्टेक्स से सम्बंधित कोई भी प्रॉब्लम आ रही है तो आप उपस्टेक्स के हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते है किसी भी प्रकार की सहायता आप यहाँ से ले सकते है साथ ही उपस्टेक्स की कोई भी जानकारी न समझ आ रही हो तो भी आप यहाँ से हेल्प लेकर सिख सकते है।
अगर आप उपस्टेक्स के कस्टमर केयर से बात करना चाहते है तो आपको इस हेल्पलाइन +91-2261309999 पर संपर्क करना होगा।
क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश के लिए कॉइन डीसीएक्स अप्प का इस्तेमाल करे अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़े। Coindcx क्या है. Coindcx में अकाउंट कैसे बनाये?
आज हमने क्या सीखा?
इस लेख में हम सभी ने सीखा की Upstox App क्या है. (Upstox kya hai) और इसका मालिक कौन है. upstox में डीमैट अकाउंट कैसे ओपन करे. क्या यह अप्प सेफ है. बिंदास होकर इसे हम इस्तेमाल कर सकते है की नहीं इसके बारे में हमने विशेष जानकारी इस लेख में लिखी है और upstox details in hindi में इनफार्मेशन दी है।
आशा करते है लेख में दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। और आपके द्वारा खोजे रहे प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा। ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए पहले पब्लिश दूसरे लेख पढ़ सकते है। उपस्टेक्स से जुड़े दूसरे लेख पब्लिश किये जा चुके है।
इस लेख से जुडी जानकारी आप पूछ सकते है। कमेंट कर सकते है। ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया से जुड़िये हर रोज नई नई जानकारी हिंदी में सीखिए। और हाँ इस जानकारी को शेयर करे ताकि और लोग भी इसे पढ़ सके। इस लेख में upstox से जुडी सभी जानकारी को लेख में मेंशन की गयी है। किसी भी निवेशक के द्वारा इस लेख को पढ़कर upstox से जुडी अधिक जानकारी लिया जा सकता है।
Muje uptock ke bare me Puri jankari Janna ha Ye kaise kam karta ha Kitne paise me kitna fayada hoga ya nhi hoga
पैसे कमाने के लिए आप स्टॉक की ट्रेडिंग कर सकते है म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है और Invite & earn से कमा सकते है।