WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टर्म इन्शुरन्स प्लान क्या होता है – टर्म प्लान कौन ले सकता है?

टर्म इन्शुरन्स प्लान अधिकतर व्यक्ति लेना तो चाहते है। लेकिन उससे सम्बंधित जानकारी नहीं होती है। जैसे टर्म इन्शुरन्स प्लान क्या होता है, term insurance in hindi, टर्म प्लान कौन ले सकता है, और बेस्ट टर्म इन्शुरन्स प्लान के बारे में मैं आपको विस्तृत जानकारी दूंगा। इसके लिए आप लेख को अंतिम तक लेख पढ़े।

Term Insurance Plan काफी पॉपुलर है। बड़ी सख्या में लोगो के द्वारा टर्म इन्शुरन्स प्लान ख़रीदा जाता है। लेकिन खरीदने से पहले इस विषय पर जानकारी प्राप्त कर लेना आवश्यक है। यदि अच्छी इनफार्मेशन लेकर कोई भी टर्म प्लान खरीदते है। तो आपको टर्म प्लान के बारे में समझने और चुनने में आसानी होगा।

लाइफ इन्शुरन्स हो या टर्म इन्शुरन्स हो बीमित व्यक्ति अपने परिवार की सुरक्षा के लिए करवाता है। जिससे बीमित व्यक्ति की असामयिक मृत्यु हो जाने पर परिजनों को आर्थिक मदद मिलती है। इसके कई प्रकार होते है। जो बीमा कंपनियों के द्वारा बीमा करवाने वाले व्यक्ति को बताया जाता है।

इन्शुरन्स करवाने के लिए बहुत सारे बीमा कम्पनिया और बैंको से कोई भी व्यक्ति बीमा प्लान खरीद सकता है। बीमा प्लान बीमित व्यक्ति अपनी ज़रुरत और आय के अनुसार वह बीमा प्लान खरीद सकता है। जो कई बीमा कंपनियों के द्वारा मुहैया करवाया जाता है।

टर्म इन्शुरन्स प्लान क्या होता है – Term insurance kya hota hai?

term-insurance-plan-kya-hota-hai

लाइफ इन्शुरन्स के तरह ही टर्म इन्शुरन्स होता है। टर्म इन्शुरन्स जीवन बीमा का एक प्रकार है। इस इन्शुरन्स प्लान में बीमित व्यक्ति को एक निश्चित समय तक इन्शुरन्स कवर मिलता है। अगर बीमित व्यक्ति के इन्शुरन्स अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है। तो नामांकित परिजन को एक मुश्क राशि की आर्थिक मदद मिलती है। जो पहले से कॉन्ट्रैक्ट में लिखा होता है।

टर्म इन्शुरन्स कुछ वर्षो या निश्चित अवधि के लिए व्यक्ति के द्वारा ख़रीदा जाता है। यदि उसी अवधि के बीच बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। तो इन्शुरन्स कंपनी के द्वारा नॉमिनी व्यक्ति को तय रकम का भुगतान किया जाता है। जिससे परिजन को आर्थिक सहायता मिलता है। जीवन व्यतीत करने के खर्चो को मैनेज करने में आसानी होती है।

Term plan in hindi यह कई प्रकार के होते है। जो बीमा करवाने वाले व्यक्ति को अपने आवश्यकता अनुसार चुनना होता है। बीमा खरीदने से पहले इस विचार पर करना काफी आवश्यक होता है। की आपके लिए और आपके परिवार के लिए कौन सा टर्म इन्शुरन्स योग्य होगा। जैसे बच्चो के शिक्षा, रोजाना के खर्चो, अन्य दायित्वों के खर्चो के लिए पैसे प्रयाप्त होना चाहिए।

कोई भी व्यक्ति बीमा अपने ज़रुरत के हिसाब से खरीद सकता है। इसके लिए उम्मीदवार स्वतंत्र होता है। लेकिन इस विषय पर विचार करने के पश्चात् उमीदवार को बीमा खरीदना चाहिए। जो परिवार के सभी खर्चो को पूरा करने में मदद कर सके।

अन्य लेख

टर्म प्लान कौन ले सकता है?

कई लोगो के मन ये भी प्रश्न होगा। की टर्म इन्शुरन्स कौन के सकता है। तो मैं आपको बता दू टर्म इन्शुरन्स हर बालिग व्यक्ति ले सकता है। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है। तो आप बड़ी आसानी से टर्म इन्शुरन्स प्लान खरीद सकते है। लेकिन 18 वर्ष से कम आयु वाले नाबालिग बच्चो के लिए टर्म इन्शुरन्स नहीं लिया जा सकता है।

टर्म इन्शुरन्स 18 वर्ष से अधिक आयु वाले हर व्यक्ति स्वतंत्र होकर खरीद सकते है। बस उन्हें इस विषय पर अधिक जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। इसके बाद वह टर्म इन्शुरन्स खरीद सकते है। चाहे वो महिला हो या पुरुष हो टर्म इन्शुरन्स खरीद सकते है।

टर्म इन्शुरन्स प्लान खरीदने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए। इसके बीच उम्र वाले व्यक्ति टर्म इन्शुरन्स लेकर बीमा करवा सकते है। टर्म इन्शुरन्स खरीदकर बीमित व्यक्ति अपने परिवार को सुरक्षित कर सकता है।

सबसे अच्छा टर्म प्लान कौन सा है?

इन्शुरन्स प्लान बहुत सारे होते है। जो अलग अलग बैंक और इन्शुरन्स कंपनियों के द्वारा बीमित व्यक्ति को दिया जाता है। इस विषय पर बीमित व्यक्ति को विचार करने की आवश्यकता होती है। जिसमे उसे अपने ज़रुरत और बजट के हिसाब से इन्शुरन्स प्लान चुनना होता है।

इससे जुडी अधिक जानकारी के लिए आप इन्शुरन्स कंपनियों से सलाह कर सकते है। जो आपको विस्तृत जानकारी इन्शुरन्स से संबधित मुहैया करवा देंगे। लेकिन आपको अपने विचार और ज़रूरत के अनुसार इन्शुरन्स प्लान खरीदना चाहिए। ताकि प्रीमियम भरने में कठिनाई न हो। आइये कुछ बेस्ट टर्म इन्शुरन्स प्लान के बारे में जानते है।

  1. एगॉन लाइफ टर्म इन्शुरन्स
  2. आदित्य बिरला सन लाइफ टर्म इन्शुरन्स
  3. एचडीएफसी लाइफ टर्म इन्शुरन्स
  4. आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल टर्म इन्शुरन्स
  5. इंडिया फर्स्ट टर्म इन्शुरन्स
  6. कोटक लाइफ टर्म इन्शुरन्स
  7. एसबीआई लाइफ टर्म इन्शुरन्स
  8. टाटा एआईए टर्म इन्शुरन्स
  9. पीएनबी मेटलाइफ टर्म इन्शुरन्स
  10. एक्साइड लाइफ टर्म इन्शुरन्स
  11. बजाज अललाइंज़ टर्म इन्शुरन्स

बताये गए टर्म इन्शुरन्स प्लान पर आप इन्शुरन्स कम्पनियों से अधिक जानकारी लेकर आप इन इन्शुरन्स प्लान को खरीद सकते है। अपना और अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ा सकते है।

बेस्ट टर्म इन्शुरन्स प्लान

हर एक व्यक्ति इन्शुरन्स खरीदने के लिए स्वतंत्र है। वह अपने डिमांड के अनुसार कोई भी लाइफ इन्शुरन्स या टर्म इन्शुरन्स खरीद सकता है। इसके लिए व्यक्ति को रिसर्च करने की आवश्यकता होती है। और इन्शुरन्स कंपनियों से इससे जुडी जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।

लेकिन व्यक्ति को अपने ज़रुरत के हिसाब से बीमा प्लान खरीदना चाहिए। ताकि उसे प्रीमियम भरने में कठिनाई न आये। ऊपर मैंने कुछ इन्शुरन्स प्लान के नाम बताये है। जिस पर आप विचार कर सकते है।

Term insurance in hindi

लेख में मैंने टर्म इन्शुरन्स से जुडी कई ज़रूरी जानकारी लिखा है। जिसमे टर्म इन्शुरन्स प्लान क्या होता है और टर्म प्लान कौन ले सकता है शामिल है। इसके अतिरिक्त भी मैंने जुड़े प्रश्नो के उत्तर दिए है। आशा करते है। लिखी गयी जानकारी से आपको हेल्प मिला होगा। इसके अतिरिक्त भी मैंने इन्शुरन्स से जुड़े कई लेख पहले से लिखे है। जो आपको इसी ब्लॉग पर देखने को मिल जायेगा।

बीमा से जुडी अन्य जानकारी के लिए ब्लॉग पर पब्लिश दूसरे लेख पढ़ सकते है। इसके लिए आपको ऊपर लिंक मिल जायेगा। लेख से सम्बंधित किसी भी प्रश्न के लिए आप कमेंट कर सकते है। कमेंट किये गए प्रश्न का आपको अवश्य उत्तर दिया जायेगा। यह लेख पसंद आया हो इससे सहायता मिला हो। तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment