क्या आप भी एक ऐसा बैंक खोज रहे है खाता खोलने के लिए जो सुरक्षित हो तथा सेविंग पर अच्छे ब्याज दर दे सके तो आपने सही पढ़ा मै बात कर रहा हूँ देश का सबसे बडा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जिसमें हर व्यक्ति अपना खाता खोलना चाहता है तो आज मै आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा. कि SBI में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?
वर्तमान समय में बढ़ती तकनीकी को देखते हुये सारी चीजों को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ा जा रहा है और सारे कामो को ऑनलाइन किया जा रहा है तो इसी प्रकार से सारे बैंक अपने ऑफलाइन काम को ऑनलाइन सेटअप कर रहे है।
ज्यादातर लोग अकाउंट खोलने के लिये बैंक शाखा में जाकर अकाउंट खोलते है लेकिन बिना बैंक जाये ही आप बड़ी आसानी से बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते है आज यही पूरी प्रक्रिया जानेगे कि बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?
SBI में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?
स्टेट बैंक में कोई भी भारतीये नागरिक आसानी से अपना अकाउंट खोल सकता है बसर्ते उसके पास कुछ ऐसे दस्ताबेज होने चाहिये जो उस व्यक्ति को भारतीये नागरिक होने का प्रमाण देता हो तो आइये जानते है।
खाता खोलने से पहले आपके पास कुछ दस्तावेज (Documents) होने आवश्यक है।
- पहचान के लिये:-आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइवरी लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, नरेगा कार्ड, आदि।
- पते के लिये:-आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, नरेगा कार्ड, आदि।
- फोटोज:-आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो होने भी आवश्यक है।
अन्य लेख
स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आप निचे दिये स्टेप बाई स्टेप जानकारी को फॉलो करे आइये जानते है।
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से yono का ऑफिसियल अप्प्स डाउनलोड करे उसके बाद अप्प्स को ओपन करके New to SBI पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला Digital saving account तथा दूसरा Insta saving account इन दोनों ऑप्शनो में थोड़ा सा अंतर है आइये जान लेते है Digital saving account में आपको अपने नजदीकी स्टेट बैंक में बायोमैट्रिक के लिए जाना होगा तभी आपका पूरी तरह से अकाउंट activate होगा तथा insta saving account में आपको तुरंत अकाउंट नंबर मिल जाता है बिना बैंक जाये लेकिन इंस्टा सेविंग अकाउंट में आप केवल 1 लाख रूपये तक ही ट्रांसक्शन कर सकते है जब तक आप बैंक जाकर KYC नहीं करवाते है KYC के बाद आप चाहे जितना ट्रांसक्शन कर सकते है।
- इसके बाद आपको insta saving account वाले ऑप्शन को चुने और Apply Now पर क्लिक करे।
- आगे बढ़ने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखेगा Apply New और Resume आपको Apply Now पर क्लिक करे।
- उसके बाद आप जो अपना मोबाइल नंबर SBI बैंक में रजिस्टर्ड करना चाहते उसे डाले और Next पर क्लिक करे उसी नंबर एक OPT आयेगा उसको डालेंगे और Next पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको एक पासवर्ड सेट करना होगा जो कभी भी Yono अप्प्स से लॉगआउट करने के बाद लॉगिन इन करने में काम आयेगा पासवर्ड कुछ इस प्रकार से सेट करे Catchit@123 नंबर स्पेशल करैक्टर और डिजिट का भी इतेमाल करे जिससे आपका अकाउंट सिक्योर रहे उसके बाद Next पर क्लिक करके आगे बढे।
- फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा और उसमें आपको आधार नंबर डालकर Submit पर क्लिक करना होगा उसके बाद आधार कार्ड से लिंक नंबर एक OTP आयेगा और डालकर Next करे।
- उसके बाद आपके सामने कुछ निर्देश आएगा उसे पढ़ कर next करे।
उसके बाद आपका कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगा जायेगा और वो सारा डिटेल देने के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से Activate हो जायेगा और 1 लाख रूपये तक ट्रांसक्शन कर सकते है जो अगर आप कही इससे ज्यादा का ट्रांसक्शन करना चाहते हो तो आपको बैंक जाकर KYC करवाना होगा उसके बाद अनलिमिटेड पैसे निकाल सकते है और जमा कर सकते है।
Insta saving account खोलने के फायदे
इंस्टा सेविंग अकाउंट खोलने के बहुत सारे फायदे है आपको सारी सुविधा घर बैठे मिल जाती है तथा अपने अकाउंट को पूर्ण रूप से अपने फ़ोन से कण्ट्रोल कर सकते है बैंक की तरफ से एक Debit card भी दिया जाता है जिसे आप कही भी किसी ATM के द्वारा पैसे निकल सकते है।
विडिओ टुटोरिअल हिंदी
निष्कर्ष Conclusion
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको SBI में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले? इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको ऑनलाइन अकाउंट खोलने से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. (धन्यवाद्)
Thnxx sir🙏🙏🙏
Ghar baithe kholne se khata kaise milega sir, aur koi dikkat to nhi hoga sir
कोई दिक्कत नहीं होगा खाता के लिये अप्लाई करने के बाद आप एक बैंक विजिट कर लीजिये सारे प्रॉब्लम दूर हो जायेंगे।