WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सेविंग अकांउट और करेटं अकांउट मे क्या अन्तर होता है।

सेविंग अकांउट क्या होता है। (What is Saving Account)

 
सेविंग अकांउट या बचत खाता हर किसी व्यक्ति के पास होता है। यह अकांउट कोई भी किसी भी बैंक मे जाकर ओपन करवा सकता है। कुछ मामूली दस्तावेज (Documents) ले जाकर असानी से ओपन कर लेता है। सेविंग अकांउट वही व्यक्ति खोलते है। जिनको एक छोटे छोटे मूल्यो मे लेन देन करने होते है। क्योकि सेविंग अकांउट मे जितनी बार पैसे जमा करना चाहो जमा हो जायेगा लेकिन एक सप्ताह मे दो बार ही बैंक से पैसे निकाला जा सकता है। अगर आप के पास ए0 टी0 एम0 नही कोई सीमा नही होती है। बैंक से केवल दो बार ही पैसे निकाले जा सकते है।
 
saving or current account
saving or current account
 
 
 

सेविंग अकांउट के फायदे (Advantage of Saving Account)

 
 सेविंग अकांउट मे बहुत सारे फायदे मिल जाते है। जैसे कि बैंको व्दारा 3% से 6तक का ब्याज दिया जाता है। हर बैंक अलग अलग रेट पर ब्याज ग्राहको को देता है। छोटे व्यापारी या फिर जो अपने खर्चा से थोडा बचाकर अपने पास इकठठा करना चाहता है वह असानी से सेविंग अकांउट या बचत खाता मे इकठठा कर सकता है। बैंको मे सबसे ज्यादा सेविंग अकांउट या बचत खाता ओपन किया जाता है।

करेटं अकांउट क्या होता है। (What is Current Account)

 
करेटं अकांउट या चालू खाता हर व्यापारियो की आव’;ता होती है। क्योकि व्यापारियो को एक दिन मे एक साथ कई लेन देन करने रहते है। और चालू खाता मे लेन देन की कोई सीमा नही होती है जब मर्जी तब पैसे निकाले और जमा किया जा सकता है। चालू खाता मे कोई भी किसी प्रकार की लिमिट नही लगाई जाती है। व्यसाय मे एक दिन मे बहुत सारे लेनदेन करने होते है। करेटं अकांउट या चालू खाता खोलने के लिये व्यसाय के और व्यसाय के मलिक के कुछ दस्तावेज (Documents)  ले जाकर किसी भी बैंक मे असानी ओपन कर सकते है।
 
saving or current account
saving or current account
 
 

करेटं अकांउट के फायदे (Advantage of Current Account)

 
करेटं अकांउट मे कोई भी किसी प्रकार का बैंक व्दारा ब्याज नही मिलता है जैसे सेविंग करेटं अकांउट मे बैंक व्दारा कुछ ब्याज मिल जाता है। वैसा चालू खाता मे नही होता है। इस खाते से चेक की सुविधा मिल जाती है। और कभी भी किसी को चेक के माध्यम से भुगतान किया जाता है। और चेक से भुगतान लिया भी जाता है।
धन्यावाद (Thank You)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 thoughts on “सेविंग अकांउट और करेटं अकांउट मे क्या अन्तर होता है।”

  1. Hello there, You have done a fantastic job. I will definitely
    digg it and personally recommend to my friends. I am sure they will be
    benefited from this website.

    Reply
  2. Hey there! Someone in my Myspace group shared this site with us so
    I came to give it a look. I’m definitely enjoying the information. I’m
    bookmarking and will be tweeting this to my followers!
    Great blog and outstanding design and style.

    Reply

Leave a Comment