क्या आप Google Play store की आईडी बनाना चाहते और ये नहीं पता है कि Play store ki id kaise banate hain. तो आपको चिंता करने की बिलकुल भी ज़रुरत नहीं है बस आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी को पूरी तरह से पढ़ना और स्टेप वाई स्टेप फॉलो करना है।
अगर आप एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो आपको गूगल प्ले स्टोर की आईडी बनानी पड़ेगी. क्योकि बिना गूगल अकाउंट के आप अपने फ़ोन में ज़रुरत की अप्प्स को इनस्टॉल करने में असमर्थ रह जायेंगे बिना प्ले स्टोर की आईडी बनाये आप केवल फ़ोन पर बात कर सकते है इसके अलावा आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे।
आज के युग में लगभग लोगो के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होता है बहुत सारे लोगो को इंटरनेट से तरह-तरह की अप्प्स डाउनलोड करने में दिलचस्पी रखते है और कई वेबसाइटो पर लॉगिन करके उनके सर्विस को उपयोग करना चाहते है लेकिन अधिकतर जगहों पर Email ID या प्ले स्टोर की आईडी की आवश्यकता पड़ती है इसलिए आपको ये जानना बहुत ज़रूरी है कि Play store ki id banane ka tarika. क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करना है।
प्ले स्टोर (Play Store) क्या है?
सबसे पहले हम लोगो ये जानते है कि प्ले स्टोर क्या है. कई लोगो को प्ले स्टोर की हिस्ट्री नहीं पता है तो आइये जानते है प्ले स्टोर Google का एक प्रोडक्ट है इसकी शुरुआत 22 अक्टूबर 2008 में हुयी थी ये एंड्राइड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अप्प्स प्रोवाइडर है इससे कोई भी एंड्राइड यूजर फ्री में और तय कीमत देकर अप्प्स डाउनलोड कर सकता है।
प्ले स्टोर पर कुछ अप्प्स निशुल्क है जिन्हे कोई भी फ्री में इनस्टॉल करके यूज़ कर सकता है तथा कुछ अप्प्स को डाउनलोड करने के लिए आपको तय कीमत देना होगा तभी उसको डाउनलोड करके उपयोग किया जा सकता है।
वर्तमान समय में गूगल प्ले स्टोर पर 1,430,000 से अधिक अप्प्स प्रकाशित है जिन्हे आप डाउनलोड कर सकते है और 50 अरब से ज्यादा बार इन अप्प्स को डाउनलोड किया जा चूका है जो बहुत बड़ी मात्रा है।
अन्य पोस्ट इसे भी पढ़े
- गूगल अकाउंट कैसे बनाये?
- VPN क्या होता है और कैसे यूज़ करे?
- Digital Marketing क्या है और क्यों जरूरी है?
- Webinar क्या है वेबिनार बिज़नेस कैसे शुरू करे?
Play store ki id kaise banate hain?
प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाये. आइये विस्तार से हम लोग जानते है प्ले स्टोर की आईडी बनाने से पहले आपको एक Google Account यानि Gmail Account का ज़रुरत पड़ेगा अगर आपके पास गूगल अकाउंट है तो आप आसानी से लॉगिन कर सकते है Gmail Account नहीं है तो आप निचे दिए जानकारी को फॉलो करे।
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में दिए गए Play Store को ओपन करे उसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला लॉगिन और दुसरा Create Account का आपको दूसरे ऑप्शन यानि Create account पर क्लिक करना उस पर क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला For MySelf और दूसरा To manage my business तो इसमें से आप पहले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको अपना First Name और Last Name भरना होगा भरकर आप Next बटन पर क्लिक करके आगे बढे उसके बाद आपको Basic information भरना होगा इसमे आप अपना Date of Birth और Gender चुने और Next बटन पर क्लिक करे।
- जैसे next पर क्लिक करते है उसके तुरंत बाद आप अगले पेज पर मूव हो जायेंगे वहा आपसे मोबाइल नंबर या email id चुनने के लिए आएगा उसमे आप कुछ भी चुन सकते है अगर मोबाइल नंबर चुनते है तो आपको मोबाइल नम्बर डालकर वेरीफाई करना होगा।
- जैसे आप वेरीफाई कर लेते है तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको पासवर्ड चुनने के लिए बोलेगा जिसमे आप अपने मन चाहा पासवर्ड को चुन सकते हो पासवर्ड चुनकर आगे Next बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने कुछ टर्म और कंडीशन आएगा जिसे आपको फॉलो करना होगा जिसे चाहे तो आप पढ़ सकते है या Next बटन पर क्लिक कर सकते है।
- जैसे नेक्स्ट करते है उसके बाद आपसे आपके फ़ोन की कुछ परमिशन मागेगा जिसे आप Allow कर देंगे उसके बाद आपको yes i’m in पर क्लिक करना है अब आपका अकाउंट फाइनली बन गया है और आप प्ले स्टोर के होम पेज पर पहुंच चुके होंगे अब कोई भी अप्प्स इनस्टॉल करके यूज़ कर सकते है।
सवाल और जवाब।
- प्र०:- क्या बिना गूगल अकाउंट के प्ले स्टोर पर आईडी बना सकते है?
- उ०:- इस का जवाब है नहीं क्योकि प्ले स्टोर गूगल का ही प्रोडक्ट है बिना गूगल अकाउंट के आप प्ले स्टोर एक्सेस नहीं कर सकते है।
- प्र०:- प्ले स्टोर की आईडी बनाने में कितना समय लगता है?
- उ०:- प्ले स्टोर की आईडी बनाने में ज्यादा से ज्यादा 5 से 6 मिनट लगता है।
- प्र०:- क्या प्ले स्टोर की आईडी बनने के तुरंत बाद यूज़ कर सकते है?
- उ०:- इस सवाल का जवाब है हाँ जैसे आपका अकाउंट पूरी तरह बन जाता है आप तुरंत उपयोग कर सकते है।
- प्र०:- क्या प्ले स्टोर पर पर्सनल जानकारी सिक्योर है?
- उ०:- जी हाँ आपका डेटा बिलकुल सिक्योर है आप अपना पर्सनल जानकारी शेयर कर सकते है।
आपने इस पोस्ट से क्या सीखा?
इस आर्टिकल से हम लोगो ने सीखा की गूगल प्ले स्टोर पर आईडी कैसे बनाये. प्ले स्टोर क्या है. गूगल प्ले स्टोर से सम्बंधित कई जानकारीया भी सिखने को मिला है इस पोस्ट को कोई भी पढ़कर आसानी से अपना प्ले स्टोर पर आईडी बना सकता है और इस्तेमाल कर सकता है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा बताया गया Play store ki id kaise banate hain. इस जानकारी से आपको कुछ सिखने को मिला होगा और आपको इस पोस्ट से हेल्प मिला होगा इस पोस्ट में आपको पूरी तरह से गूगल अकाउंट बनाने से सम्बंधित जानकारी दिया गया है।
आशा है की इस पोस्ट से आपको प्ले स्टोर की आईडी बनाने हेल्प मिलेगा और आपको आसानी होगा प्ले स्टोर की आईडी बनाने में अगर आपको इस पोस्ट से सहायता मिला हो तो इस पोस्ट को आप उन तक शेयर कर सकते है जो प्ले स्टोर की आईडी बनाना चाहता है इसके अलावा आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है।
अगर आप ऐसे जानकारी से सम्बंधित आर्टिकल खोजते है या ऐसे जानकारी में आप इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है वहा पर हम हर पोस्ट की जानकारी शेयर करता रहता हु।
इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी में आपको कुछ भी डाउट है या कोई सवाल है तो आप इस आर्टिकल के निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है जिसका जवाब मैं आपको अवश्य दूंगा।