बहुत सारे पेटीएम यूजर का सवाल होता है कि पेटीएम केवाईसी कैसे करे– कई लोग kyc का नाम सुनते ही कंफ्यूज हो जाते है कि अब क्या करना होगा लेकिन पेटीएम की सारे सर्विसेज को यूज़ करने के लिये केवाईसी आवश्यक है।
जिस प्रकार से आये दिन ऑनलाइन मार्किट या इंटरनेट पर धोका धड़ी हो रहा था और उन धोका धड़ी करने वाले व्यक्तिओ की जल्दी पुष्टि नहीं हो पती थी इसीको ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा रोकने के लिए हर ग्राहक का केवाईसी के रूप पर्सनल डॉक्यूमेंट जमा करके केवाईसी सम्पन्न करना शुरू कर दिये।
ऑनलाइन मनी ट्रांसफर और रिसीव करने वाले प्लेटफार्म पर जब तक ग्राहक अपना पर्सनल दस्तावेज जमा करके KYC नहीं करता है तब तक उसे उनके द्वारा दी जाने वाली सर्विस का उपयोग करना मुश्किल होता है।
इस टॉपिक पर हम लोग आज विस्तार से जानेगे कि Paytm kyc kaise kare? और केवाईसी करने के बाद क्या क्या फायदे हो सकते है तथा हर paytm यूजर को kyc करना क्यों ज़रूरी है।
KYC क्या होता है?
केवाईसी क्या है (what is kyc) केवाईसी का पूरा नाम Know your Costumer इसका हिंदी मतलब ग्राहक के बारे में जानना होता है।
हर सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा अपने ग्राहक को जानने के लिये केवाईसी करना आवश्यक होता है ग्राहक के किसी भी प्रमाणित Identity के माध्यम से उसको पहचाना जाता है पूरी तरह से पहचान हो जाने के बाद सारी सर्विस का इस्तेमाल करने का छूट मिल जाता है।
केवाईसी लगभग सारे बैंक और फाइनेंस से जुडी सेवा प्रदान करने वाली कम्पनीओ में केवाईसी कराने की मांग की जाती है तथा kyc verification के बाद ही इनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को ग्राहक इस्तेमाल कर सकता है।
पेटीएम केवाईसी कैसे करे?
अब आइये जानते है कि paytm kyc kaise kare in hindi में पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप समझते है।
स्टेप 1 : सबसे आपको Paytm एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसमे आपना पेटीएम अकाउंट बना ले जैसे आपका पूर्ण रूप से अकाउंट बन जाता है उसके बाद आप अपना पेटीएम ओपन करले और Paytm के होम पेज पर आपको KYC Nearby Point का एक ऑप्शन मिलेगा और उसी ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
स्टेप 2 : जैसे आप KYC Nearby Point पर क्लिक करते हो उसके बाद आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा और उसमे आपको आपके नजदीकी बहुत सारी KYC करने की शॉप मिल जाती है वही से आप उनसे कांटेक्ट करके या तो आप अपने एड्रेस पर बुला सकते हो या फिर आप खुद वहा तक जाकर आप KYC करवा सकते हो।
स्टेप 3 : KYC सेंटर पर जाने के बाद आप बहुत ही आसानी से KYC पूरा करवा सकते हो जितने भी आपके सामने KYC पॉइंट दिखते है उनमे किसी के पास जाकर आप अपना केवाईसी करवा सकते हो।
कुछ समय पहले पेटीएम के केवाईसी करने के कई अलग अलग तरीके थे लेकिन अभी उन सारे तरीको से केवाईसी नहीं होता है इसके लिये सिंपल सा यही तरीका आप अपने पेटीएम केवाईसी नियरबाई पर क्लिक करके अपने आस पास के KYC पॉइंट पर जाकर आसानी से करवा सकते हो।
KYC के लिये डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आई डी
- पासपोर्ट
- ड्राइवरी लाइसेंस
इन सारे डाक्यूमेंट्स में से किसी एक को यूज़ करके आप आसानी से अपना KYC वेरीफाई करवा सकते हो।
KYC के फायदे क्या है?
Paytm kyc kya hai- ये तो समझ गये लेकिन अब जानते है Kyc करने से क्या फायदा ग्राहक को मिलता है।
- सबसे पहला फायदा आपका पेटीएम अकाउंट पूर्ण रूप से वेरीफाई हो जाता है और ग्रीन साइन बन जाता है।
- वॉलेट में आप जहा 10000 रख पाते थे अब आप अपने वॉलेट में 1 लाख रूपये ऐड करके रख सकते हो।
- केवाईसी के बाद आप अपने वॉलेट से बैंक अकाउंट या वॉलेट में आसानी से मनी ट्रांसफर कर पाओगे।
- KYC के बाद आप पेटीएम में सेविंग अकाउंट खोल सकते हो।
- पेमेंट ऑनलाइन शॉपिंग और टिकट बुकिंग करने पर कैशबैक बाउचर भी मिलता है।
- पेटीएम के ट्रस्टेड ग्राहक बन जाते हो और पेटीएम के सारे सर्विस को उपयोग कर पाना बहुत बड़ा फायदा है।
पेटीएम केवाईसी में कितना समय लगता है?
पेटीएम केवाईसी के लिये डॉक्यूमेंट Submit करने के बाद 3 से 4 दिन का समय लग सकता है और आपका सक्सेसफुल्ली केवाईसी सम्पन हो जायेगा और ग्रीन साइन बन जायेगा।
आपने क्या सीखा?
इस आर्टिकल के माध्यम से कई सवाल के जवाब मिले है जैसे पेटीएम केवाईसी कैसे करे- और Kyc क्या होता है केवाईसी क्यों करना चाहिए केवाईसी करने के बाद क्या फायदे मिलते है।
केवाईसी से सम्बंधित जानकारी बहुत ही डीप में मिला है और इससे हमे ये पता चला कि आखिरकार केवाईसी का मतलब क्या होता है और क्यों करना चाहिए।
निष्कर्ष Conclusion
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको पेटीएम केवाईसी (Paytm KYC) कैसे करे? इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको पेटीएम केवाईसी ऑनलाइन से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. (धन्यवाद्)