आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि बचत खाते पर कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज देता है 2021 में किस बैंक में हमे अकाउंट ओपन करना चाहिए ताकि अच्छे रेट ऑफ़ इंटरेस्ट मिले इसी टॉपिक पर हम लोग विशेष चर्चा करेंगे और जानकारी प्राप्त करेंगे अधिक व्याज देने वाले बैंको के बारे में विस्तार से जानेगे।
हर किसी व्यक्ति के लिए सेविंग करना काफी ज़रूरी होता है ताकि किसी ज़रुरत के समय उस पैसो को निकालकर उस ज़रूरत को पूरा कर सके कई लोग अपने खुवाहिसो को पूरा करने के लिए बैंक में बचत खाता खोलकर अपने पैसो की बचत करते है जिससे अच्छी खासी बचत हो जाये और पैसे को हम किसी ज़रूरत पड़ने पर बैंक से वापस लेते निकालते है।
क्या आपने कभी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले व्याज दर पर गौर किया है की हमे बैंक के द्वारा हमारे द्वारा जमा की गयी रकम पर कितना ब्याज मिलता है इस पर कई लोग ध्यान देते है कई नहीं देते है लेकिन इस पर ध्यान देना काफी ज़रूरी है क्योकि आपके द्वारा खाते में जमा की गयी रकम को बैंक अपने इन्वेस्टमेंट के तौर पर यूज़ करता है उसे इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न कमाता है जिससे अपने ग्राहकों के द्वारा जमा की रकम पर कुछ प्रतिशत व्याज देता है।
बैंक में ग्राहक के द्वारा जमा किया गया पैसा कही न कही इनवेस्टेड रहता है जिससे बैंक अधिक पैसा कमाता है उसी का कुछ फीसदी बैंक अपने ग्राहकों में बाट देता है वह कुछ 2 या 3 प्रतिशत के आस पास होता है यह सभी बैंको का अलग अलग हो सकता है लेकिन इसमें हम लोग जानेंगे की सबसे ज्यादा ब्याज कौन बैंक देता है।
कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज देता है?
सबसे ज्यादा Rate Of Interest कौन बैंक देता है इससे पहले हम लोग कुछ प्रमुख बैंको के द्वारा सेविंग अकाउंट पर दिए जाने वाले ब्याज दर के बारे जानेगे जिसे हम आसानी से समझ पाएंगे की अधिक ब्याज दर प्रदान करने वाले कौन बैंक है इसमें प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक दोनों जुड़े होंगे ताकि यह जानकारी जानने में आसानी हो प्राइवेट बैंक अधिक ब्याज देता है या सरकारी बैंक अधिक ब्याज दर देता है।
ज्यादा इंटरेस्ट देने वाले बैंक
IDFC फर्स्ट बैंक
- 1 करोड़ तक की रकम पर :- 6 फीसदी
- 1 करोड़ से 5 करोड़ तक की रकम पर :- 5 फीसदी
- 5 से 10 करोड़ की रकम पर :- 4 फीसदी
- 10 करोड़ से अधिक की रकम पर :- 3.50 फीसदी
RBL बैंक
- 1 लाख की रकम पर :- 4.50 फीसदी
- 1 लाख से 10 लाख की रकम पर :- 6 फीसदी
- 10 लाख से 5 करोड़ तक की रकम पर :- 6.50 फीसदी
बंधन बैंक
- एक लाख तक की रकम पर :- 3 फीसदी
- 1 लाख से 10 करोड़ की रकम पर :- 6 फीसदी
- 50 करोड़ तक की रकम पर :- 6.55 फीसदी
- 50 करोड़ से अधिक रकम पर :- 7.15 फीसदी
इंडसइंड बैंक
- 1 लाख तक की रकम पर :- 4 फीसदी
- 1 लाख से 10 लाख तक की रकम पर :- 5 फीसदी
- 10 लाख से अधिक रकम पर :- 6 फीसदी
AU स्माल फाइनेंस बैंक
- 1 लाख तक की रकम पर :- 3.50 फीसदी
- 1 लाख से 5 लाख तक की रकम पर :- 5 फीसदी
- 5 लाख से 10 लाख तक की रकम पर :- 6 फीसदी
- 10 लाख से 5 करोड़ तक की रकम पर :- 7 फीसदी
- 5 करोड़ से 10 करोड़ तक की रकम पर :- 6 फीसदी
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक
- 1 लाख तक की रकम पर :- 4 फीसदी
- 1 लाख से 10 तक की रकम पर :- 6.25 फीसदी
- 10 लाख से अधिक रकम पर :- 6 फीसदी
जना स्माल फाइनेंस बैंक
- 1 लाख तक की रकम पर :- 3.50
- 1 लाख से 10 लाख तक की रकम पर :- 6 फीसदी
- 10 लाख से 50 करोड़ तक की रकम पर :- 7 फीसदी
- 50 करोड़ से अधिक की रकम पर :- 7.25
सरकारी बैंको का ब्याज दर
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया :- 2.7%
- बैंक ऑफ़ इंडिया :- 2.9%
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा :- 2.75%
- पंजाब नेशनल बैंक :- 3.0
- इंडियन बैंक :- 2.9%
प्राइवेट बैंको का ब्याज दर
- आईसीआईसीआई बैंक :- 3.0% ब्याज वही बचत खाते में 50 लाख से अधिक जमा है तो 3.50%
- एचडीएफसी बैंक :- 3.0% ब्याज वही 50 लाख से अधिक जमा रकम पर 3.50%
- एक्सिस बैंक :- 3.0% ब्याज वही 50 लाख से अधिक रकम पर 3.50% ब्याज दर मिलता है।
इस तरह से बचत खाता पर हमें सरकारी और प्राइवेट बैंक के अलावा फाइनेंस बैंक के द्वारा ब्याज दर दिया जाता है सभी बैंको का अलग अलग ब्याज दर हो सकता है आप ऊपर देख सकते है कौन कितना ब्याज देता है इससे आप आईडिया लगा सकते है इसी तरह सभी सरकारी बैंक सभी प्राइवेट बैंक ब्याज देते है।
भारत का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई में ग्राहकों को सिर्फ 2.7% का ब्याज दर दिया जाता है जो काफी कम है इससे अधिक तो दूसरे सरकारी बैंक दे रहे है जैसे पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 3.0% का ब्याज देता है जो सरकारी बैंको में 3 फीसदी ब्याज बहुत है कोई ऐसा बैंक होगा जो 3 फीसदी से अधिक ब्याज देता होगा नहीं तो इसी के आस पास सभी बैंक अपने ग्राहकों को ब्याज देते है।
प्राइवेट बैंक में सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक की बात करे तो 50 लाख से कम रकम वाले बचत खाते पर 3 फीसदी का ब्याज दर अपने ग्राहकों को देता है वही 50 लाख से अधिक वाले ग्राहकों को बैंक 3.5 फीसदी का ब्याज देता है इसी तरह एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक भी अपने ग्राहकों को ब्याज देते है प्राइवेट बैंक में लगभग सभी सेम ब्याज दर पर काम कर रहे है।
यदि आप अधिक ब्याज बैंक से कमाना चाहते है तो ज्यादा इंटरेस्ट देने वाले बैंको की सूचि देख सकते है उसमे आपको 7.50 फीसदी सालाना ब्याज दर देने वाले बैंक मिल जायेगे वहा अपना खाता खोल सकते है और अच्छा ब्याज दर प्राप्त कर सकते है।
इसे भी पढ़े..
सेविंग अकाउंट में अधिक ब्याज कैसे मिलेगा?
इसके लिए कई बैंक स्वीप इन फैसिलिटी अपने ग्राहकों को देते है इसमें क्या होता है जब किसी बचत खाते में जमा रकम जब एक निश्चित समय पार चली जाती है तो सरप्लस रकम फिक्स्ड डिपाजिट में कन्वर्ट हो जाता है वह स्वीप इन फैसिलिटी में जुड़ जाता है इसके लिए सभी बैंको के लिमिट अलग अलग हो सकते है इस Converted Amount पर बैंक फिक्स्ड डिपाजिट की तय ब्याज दर इस रकम पर जोड़कर ग्राहक को देती है।
यह सुविधा अधिकतर बैंक अपने ग्राहकों को देते है चाहे वो प्राइवेट सेक्टर के बैंक हो या पब्लिक सेक्टर के बैंक हो ये सभी स्वीप इन फैसिलिटी अपने ग्राहक को अवेलेबल करवाते है।
कुछ बैंक नार्मल बचत खाते को स्वीप इन फैसिलिटी से लिंक कर देते है जो अपने ग्राहकों को अच्छा मुनाफा देते है उसके साथ ही कई बैंक कुछ निश्चित रकम पर ही स्वीप इन फैसिलिटी से सेविंग अकाउंट को लिंक करते है यह सभी बचत खाता के ग्राहकों के लिए बैंक अच्छी सुविधा देता है इससे ग्राहकों को अच्छा फायदा मिल सकता है इस सुविधा को लेकर सभी बैंको के अलग अलग नियम है उसके तहत ही स्वीप इन का ग्राहकों को फायदा मिलता है।
यदि खाताधारक इस सुविधा का लाभ लेना चाहता है तो इसे ये काम ज़रूर करना चाहिए अपने सेविंग अकाउंट को फिक्स्ड डिपाजिट खाते से लिंक करना होगा उसके साथ खाताधारक को एक अपने बचत खाते और एफडी खाते में एक लिमिट तय करनी होगी जिससे आपके बचत की वह राशि एफडी खाते में न ट्रांसफर हो जाये जो आप बचत खाते में ज़रूरी कामो के रखे हुए है इसे बैंक जाकर ऑफलाइन पूरा किया जा सकता है यह प्रकिया इंटरनेट बैंकिंग से भी किया जा सकता है।
बैंक आपके जमा पैसो पर ब्याज क्यों देता है?
यह प्रश्न कई लोगो के दिमाग रहता होगा तो मैं आपको बता दू आपके द्वारा बचत खाते में जमा की गयी रकम को बैंक स्टॉक मार्किट में म्यूच्यूअल फण्ड या क्रिप्टोकरेन्सी में इन्वेस्ट करती है जो काफी बड़े अमाउंट का बैंक इन्वेस्टमेंट करता है इसमें बैंक उन्ही पैसो को इस्तेमाल करता है जो हम सभी खाताधारक के द्वारा अपने खाता में जमा किया गया है।
सभी बैंको के पास पैसो को इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाने के लिए अच्छी खासी टीम होती है जो बैंक के पैसो को इंवेटमेंट करके मुनाफा कमाते है और उस मुनाफे का कुछ प्रतिशत बैंक अपने ग्राहकों दे देता है ताकि ग्राहक भी खुस रहे अपने ज्यादा से ज्यादा पैसो को बैंक में जमा करके रखे और उससे बैंक मुनाफा कमाए इसमें बैंक और ग्राहक दोनों का फायदा होता है यही कारण है बैंक को पैसा मिल जाता है और ग्राहक को ब्याज मिल जाता है।
निष्कर्ष
क्या आपको इस लेख में बताई गयी बाते समझ आ गयी है इस लेख में हम लोगो ने जाना है की कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज देता है 2021. में और कौन सा बैंक कितना ब्याज देता है. इस विषय पर जानकारी प्राप्त की है यदि इस लेख से सम्बंधित आपका कोई प्रश्न है तो आप पूछ सकते है इसके लिए आपको कमेंट बॉक्स का सहारा लेना होगा।
यह लेख आपको पसंद आया हो इससे सहायता मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले ताकि अधिक लोगो तक यह जानकारी पहुंच सके और जो अधिक ब्याज दर वाले बैंक खोज रहे है खाता खोलने के लिए, उनका भी फायदा हो सके यदि आप ऐसी ही जानकारी जानने में इंटरेस्ट रखते है तो आपको हमारे ब्लॉग पर ऐसे यूज़फूल कंटेंट देखने को मिल जायेगा उसे आप पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते है अधिक जानकारी के लिए इंस्टाग्राम पर @catchit कांटेक्ट करे।