WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्शुरन्स कंपनी लिस्ट | लाइफ इन्शुरन्स कंपनी लिस्ट।

अकसर जब हम में से किसी को इन्शुरन्स करवाना होता है तो उसके लिए लोग अच्छी से सेवाएं देनी वाली इन्शुरन्स कंपनी खोजते है इसी विषय को नजर में रखते हुए मैं इस लेख के माध्यम से इन्शुरन्स कंपनी लिस्ट, सरकारी इन्शुरन्स कंपनी, और बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी इन इंडिया में कौन से है और हमारे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी कौन सी है उसकी जानकारी देने वाला हूँ।

इन्शुरन्स एक ऐसा सुरक्षा कवच है जो भविष्य में होने वाले नुकसान को कवर करता है किसी को जानकारी नहीं होती है कल क्या होने वाला है इसलिए अक्सर लोग बीमा करवाते है जिससे भविष्य में होने संभावित नुकसान से निपटने में मदद मिले और नुकसान की भरपाई करने में आसानी हो।

बीमा का मतलब संकट से सुरक्षा यानि जिस कंपनी से बीमित व्यक्ति बीमा करवाता है वह उसकी जोखिम से सुरक्षा करता है यदि बीमित व्यक्ति का कोई नुकसान होता है जिसका बीमाप्रदाता के द्वारा बीमा है उसके नुकसान पर बीमाप्रदाता उस व्यक्ति की आर्थिक मदद करता है यानि वित्तीय सहायता मुहैया करवाता है।

बीमा कंपनियों के द्वारा कई अलग अलग वस्तुओ की बीमा की जाती है जैसे कार, बस, ट्रक, ट्रैक्टर, मोबाइल, बाइक, घर दुकान और कीमती वस्तुओ की बीमा की जाती है जब ये बीमित वस्तुये टूट फुट क्षतिग्रस्त या खो जाती है तो इन वस्तुओ के मालिक को पहले से निर्धारित शर्त के मुताबिक बीमा कम्पनिया मुआवजा देती है जिससे इन वस्तु के मालिक को रिकवरी करने में आसानी होती है।

इन्शुरन्स कंपनी लिस्ट।

insurance-company-list-in-hindi

Insurance Company से जब बीमा के लिए किसी व्यक्ति के द्वारा बीमाप्रदाता से बीमा कराया जाता है जो एक कॉन्ट्रैक्ट होता है तो उस कॉन्ट्रैक्ट में सारि बातो का उल्लेख पहले से होता है की बीमित व्यक्ति को निर्धारित धन राशि की कितने प्रीमियम भरने होंगे बीमा कितने समय के लिए वैध होगा कैसे कैसे नुकसान को बीमा कंपनी रिकवर करेगी मुआवजा कैसे देगी उसके साथ बीमित व्यक्ति को किन नियम को ध्यान में रखना होगा।

इसके अतिरिक्त भी कई चीजों का बीमित व्यक्ति को ख्याल रखना होता है जैसे वस्तु के नुकसान पर किन किन प्रकिर्या को पूरा करना होगा जो बीमित व्यक्ति के द्वारा उन सारी प्रकिर्यो को पूरा करना होगा तभी बीमित व्यक्ति को मुआवजा मिलेगा यह सब बीमा कॉन्ट्रैक्ट पेपर में पहले से मेंशन होता है जिससे बीमित व्यक्ति को पहले से पता होता है।

बीमा दो तरीके के होते है एक जीवन बीमा (Life Insurance) जो व्यक्ति इस बीमा को खरीदता है उसके मृत्यु पर नामांकित परिवार के सदस्य को मुआवजा मिलता है इसमें परिवार के मुख्या की असमय मृत्यु हो जाने पर घर के खर्चो को मैनेज करने के लिए व्यक्ति जीवन बीमा करता है जिससे व्यक्ति की असमय मृत्यु पर परिजन को आर्थिक साहयता मिले।

दूसरे सामान्य बीमा की बात करे तो इसमें कई वस्तुए आती है जैसे मोटर व्हीकल बीमा, फसल बीमा, स्मार्टफोन बीमा, स्वस्थ बीमा, यात्रा बीमा, घर का बीमा, कारोबार उत्तरदायित्व का बीमा, इसके अतिरिक्त भी कई तरह के बीमा होते है जिसे कई व्यक्तियों के द्वारा कराया जाता है। अब आइये उन कंपनियों को जानते है जो बीमा करती है।

Insurance Company list in Hindi.

क्र० Insurance company Nameइन्शुरन्स कंपनी के नाम
1Acko General Insurance Ltd.ऐको जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड
2Aditya Birla Health Insurance Co. Ltd.आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
3Agriculture Insurance Company of India Ltd.एग्रीकलचर इन्शुरन्स कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड
4Bajaj Allianz General Insurance Co. Ltdबजाज एलियाज़ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
5Bharti AXA General Insurance Co. Ltd.भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
6Cholamandalam MS General Insurance Co. Ltd.चोलमंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
7Manipal Cigna Health Insurance Company Limitedमणिपाल सिग्ना हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड
8Navi General Insurance Ltd.नवी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड
9Edelweiss General Insurance Co. Ltd.एडेलवाइस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
10ECGC Ltd.ईसीजीसी लिमिटेड
11Future Generali India Insurance Co. Ltd.फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
12Go Digit General Insurance Ltdगो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड
13HDFC ERGO General Insurance Co. Ltd.एचडीएफसी एईआरजीवो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड
14ICICI LOMBARD General Insurance Co. Ltd.आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
15IFFCO TOKIO General Insurance Co. Ltd.इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
16Kotak Mahindra General Insurance Co. Ltd.कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
17Liberty General Insurance Ltd.लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड
18Magma HDI General Insurance Co. Ltd.मैग्मा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
19Niva Bupa Health Insurance Co Ltd.निवा बुपा स्वास्थ्य बीमा कंपनी लिमिटेड
20National Insurance Co. Ltd.नेशनल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड
21Raheja QBE General Insurance Co. Ltd.रहेजा क़ूबीई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
22Reliance General Insurance Co. Ltdरिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
23Reliance Health Insurance Ltd.रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड
24Care Health Insurance Ltdकेयर हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड
25Royal Sundaram General Insurance Co. Ltd.रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
26SBI General Insurance Co. Ltd.एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
27Shriram General Insurance Co. Ltd.श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
28Star Health & Allied Insurance Co.Ltd.स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
29Tata AIG General Insurance Co. Ltd.टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
30The New India Assurance Co. Ltdद न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
31The Oriental Insurance Co. Ltd.ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
32United India Insurance Co. Ltd.यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
33Universal Sompo General Insurance Co. Ltd.यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी इन इंडिया।

क्र० Insurance company Name इन्शुरन्स कंपनी के नाम
1Aegon Life Insurance Company Ltd.एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
2Aviva Life Insurance Company India Ltd.अविवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड
3Bajaj Allianz Life Insurance Corporation Ltd.बजाज एलियाज़ लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
4Bharti Axa Lif Insurance Company Ltd.भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
5Birla Sun Life Life Insurance Company Ltd.बिरला सन लाइफ लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
6Canara HSBC Oriental Bank of Commerce Life Insurance Company Ltd.कैनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
7DLF Prime Minister Life Insurance Company Ltd.डीएलएफ प्राइम मिनिस्टर लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
8Adelvies Tokyo Life Insurance Company Ltd.एडेलवीस टोक्यो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
9Future General India Life Insurance Company Ltd.फ्यूचर जनरल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
10HDFC Standard Life Insurance Company Ltd.एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
11ICICI Prudential Life Insurance Company Ltd.आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
12IDBI Federal Life Insurance Company Ltd.आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
13India First Life Insurance Company Ltd.इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
14Exide Life Insurance Company Ltd.एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
15Kotak Mahindra Old Mutual Life Insurance Ltd.कोटक महिंद्रा ओल्ड म्यूचुअल लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड
16Life Insurance Corporation of Indiaभारतीय जीवन बीमा निगम
17Max Life Insurance Company Ltd.मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
18PNB Mate Life India Insurance Company Ltd.पीएनबी मेट लाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
19Reliance Life Insurance Company Ltd.रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
20Sahara India Life Insurance Company Ltd.सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
21SBI Life Insurance Company Ltd.एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
22Sri Ram Life Insurance Company Ltd.श्री राम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
23Star Union Daichi Life Insurance Company Ltd.स्टार यूनियन डाइची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
24Tata AIA Life Insurance Company Ltd.टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

हमारे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी कौन सी है?

यह प्रश्न कई लोगो के मन आया होगा कि इतनी सारी कम्पनिया है इसमें से कौन सी कंपनी भारत की संबसे बड़ी बीमा कंपनी है इसका उत्तर आपको बता दे भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) यह भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है इस नाम से आप वाकिफ होंगे यह सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय बीमा कंपनी में से एक है।

LIC की शुरूआत 1956 में हुयी थी तब से लेकर आज तक यह कंपनी सुविधाएं देते हुए आ रही है एलआईसी के द्वारा बहुत सारे लोग इन्शुरन्स करवाना पसंद करते है और इस पर विश्वास भी करते है।

भारत में बीमा क्षेत्र की शुरुआत कब हुई थी?

अगर भारत में बीमा की कब से शुरू हुआ यह जानना है तो पहले जानते है की भारत में सबसे पहले कौन बीमा कंपनी किस सन में स्थापित किया गया आपको बता दे कि भारत की पहली बीमा कंपनी सन 1818 में ओरिएंटल लाइफ इन्शुरन्स कलकत्ता और दूसरी कंपनी 1823 में बॉम्बे लाइफ इन्शुरन्स कंपनी तीसरी 1829 में मद्रास आश्वासन की शुरूआत हुयी तभी से बीमा लोग करनवाने शुरू किये है उसके बाद बीमित व्यक्ति धीरे धीरे बढ़ते गए।

आशा है आपको इस लेख से सहायता मिला होगा इस लेख हम लोगो ने जाना है कि इन्शुरन्स कंपनी लिस्ट में कौन कौन सी कंपनी आती है इसकी जानकारी मैंने इस लेख में उल्लेख किया है आपको पसंद आया हो तो इस लेख निचे कमेंट बॉक्स का ऑप्शन मिल जायेगा मुझे ज़रूर बताये।

ऐसे ही जानकारी भरे लेख इस ब्लॉग पर लिखे जाते है अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर पब्लिश दूसरे आर्टिकल पढ़ सकते है यह लेख पसंद आया हो आपके प्रश्नो के उत्तर मिले हो तो इसे शेयर करे ताकि और ज़रूरत मंद लोगो तक पहुंच सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment