Indian Railway NER Recruitment: दसवीं पास के लिए भर्ती निकली है वो इंडियन रेलवे पूर्वी क्षेत्र यानि Indian Railway NER में स्टूडेंट के लिए 1104 पद खाली भरे जायेंगे जो पात्र उमीदवार अप्रेंटिस के 1104 पदों पर रेलवे में आवेदन कर सकते है। अगर आप 10वीं पास कैंडिडेट और सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे है। तो आपके लिए बेहतर अवसर हो सकता है। यहा पर कुल 1104 रिक्तियो पर भर्ती होना है। जो अलग-अलग पदों पर भर्ती होना उसकी डिटेल्स आपको नीचे मिल जाएगी कैसे आवेदन करना है।
इंडियन रेलवे NER भर्ती डिटेल्स
नोटिफिकेशन के जरिये इंडियन रेलवे NER में कई अलग-अलग पदों पर रिक्तिया है। जिसमें मैकेनिकल वर्कशॉप, सिग्नल वर्कशॉप, ब्रिज वर्कशाॅप, डीजल सेड, कैरिज और वेगॉन, समेत कई पदों पर भर्तियो पर आवेदन की प्रक्रिया 12 जून 2024 से शुरू हो चुकी है। अगर आप इच्छुक है दसवीं पास तो आपके लिए बेहतर अवसर है ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया और संबंधित जानकारी के लिए आप apprentice.rrcner.net की ऑफिसियल वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं और यहां से अप्लाई भी कर सकते हैं।
उत्तर पूर्वी रेलवे में 1104 पोस्टो को उत्तर प्रदेश के कई अलग-अलग शहरों में भरे जाने है। जिसमें गोरखपुर, लखनऊ, इज्जतनगर, गोंडा, गोरखपुर कैंट, वाराणसी, समेत शहरों में इन पदों को भर जाना है। संबंधित जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं।
कौन अप्लाई कर सकता है?
नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी के लिए वह स्टूडेंट पात्र है जो दसवीं 50% अंक से पास होने के साथ संबंधित शाखा से आईटीआई पास होने चाहिए वह उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2024 तक है। अगर आप आईटीआई और दसवीं 50% अंक से पास है। तो आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है अपने शहरों और अपने सुविधा के अनुसार पद चुनकर आवेदन कर सकते हैं।
और देखे : 10वी पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती जल्दी यहाँ आवेदन अंतिम डेट 22 जून,
वेकेंसी डीटेल्स
पोस्ट | शहर | वैकेंसी |
---|---|---|
मकेनिकल वर्कशॉप | गोरखपुर | 411 |
सिग्नल वर्कशॉप | गोरखपुर कैंट | 63 |
ब्रिज वर्कशॉप | गोरखपुर कैंट | 35 |
मकेनिकल वर्कशॉप | इज्जतनगर | 51 |
डीजल शेड | इज्जतनगर | 60 |
कैरिज और वेगन | इज्जतनगर | 64 |
डीजल शेड़ | गोंडा | 90 |
कैरिज और वेगॉन | वाराणसी | 75 |
कैरिज और वेगॉन | लखनऊ जंक्शन | 155 |
आवेदन की प्रकिर्या
आवेदन के लिए सबसे पहले apprentice.rrcner.net की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। यहां पर मौजूद रिक्रूटमेंट वाले सेक्शन में जाए। वहां पर आपको इस वैकेंसी से संबंधित फार्म मिल जाएगा। उसे ओपन करें और ऑनलाइन फॉर्म भरे उसमें आपसे निजी जानकारी माँगा जायेगा भरके रजिस्ट्रेशन करे। अपने दस्तावेज अपलोड करें जाएगा फिर उसका प्रिंट आउट निकाल ले।
इसे भी पढ़े :
- इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वी पास के लिए नौकरी, आवेदन शुरू हो चुकी, फ्री में करे अप्लाई डायरेक्ट लिंक यहाँ है
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BoB) में निकली 459 पदों पर भर्ती, जाने सभी पोस्ट, योग्यता, आयु सीमा 62 वर्ष तक आवेदन शुरू
- HPCL में सरकारी नौकरी वेतन 180000, इन कैंडिडेट के लिए बेहतर अवसर, आवेदन शुरू जल्दी करदे अप्लाई,
- कॉटन कॉपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में बम्पर सरकारी नौकरी, जल्दी करे ऑनलाइन यहाँ अप्लाई,