पेटीएम क्या है. वर्तमान समय में पेटीएम बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है जैसे जैसे सारे प्लेटफार्म को डिजिटल किया जा रहा है उसी प्रकार से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कई एप्लीकेशन मौजूद है जिसमे पेटीएम का इंटरनेट पर बड़ा नाम और ऑनलाइन पेमेंट के लिए पॉपुलर एप्लीकेशन है।
कई लोगो को पेटीएम के बारे पूर्ण जानकारी नहीं होती है पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये.और पेटीएम का इस्तेमाल कैसे करते है. तो आपको चिंता करने की ज़रुरत नहीं है मैं आपको इस पोस्ट में पेटीएम से सम्बंधित पूर्ण जानकारी हिंदी में देने वाला हु।
आज के युग में जो अगर आपको मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करना नहीं आता या ऑनलाइन पेमेंट करना नहीं जानते तो कही न कही और लोगो से पीछे है क्योकि आज के समय में टेक्नोलॉजी के साथ-साथ आपको भी अपडेट रहना चाहिए इसलिए आपको पेटीएम के बारे जानना बहुत ज़रूरी है
पेटीएम क्या है – What is Paytm in hindi?
पेटीएम क्या है. What is Paytm in hindi. पेटीएम एक ईकॉमर्स वेबसाइट है पेटीएम के (CEO) विजय शेखर शर्मा और इसका हेड ऑफिस नोएडा उत्तर प्रदेश में है पेटीएम को 2010 में एक रिचार्ज वेबसाइट बनाकर लॉन्च किया गया था. इस वेबसाइट को 2010 में स्थापित किया गया था।
पेटीएम को इंटरनेट के माध्यम से उपयोग किया जाता है पेटीएम अब कई प्रकार की सर्विस प्रोवाइड करता है पेटीएम को किसी मोबाइल फ़ोन लैपटॉप या कंप्यूटर में उपयोग किया जा सकता है पेटीएम सर्विसेज का फायदा लेने के लिए आपको पेटीएम अकाउंट बनाना होगा।
अन्य पोस्ट इसे भी पढ़े
- पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये?
- पेटीएम केवाईसी (Paytm KYC) कैसे करे?
- मोबाइल बैंकिंग क्या है. बेस्ट मोबाइल बैंकिंग ऐप्स.
- यूपीआई पिन क्या है. यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?
पेटीएम का यूज़ कैसे करे?
पेटीएम (PAYTM) में अकाउंट बनाने के लिए आप अपने फ़ोन में पेटीएम एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा या पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट ओपन कर सकते हो उसके बाद अपना मोबाइल नंबर ईमेल ई०डी० और अपना कोई भी पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट बना सकते हो।
अकाउंट बन जाने के बाद आपको (KYC) कराना होगा इसके लिए आपको पेटीएम एजेंट से मिलना होता है (KYC) कम्पलीट होने के बाद आप पेटीएम के सारे सर्विसेज का लाभ ले सकते है।
Paytm Services
- मोबाइल रिचार्ज
- DTH रिचार्ज
- बिजली बिल, पानी बिल, गैस बिल, आदि का पेमेंट कर सकते है
- ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर
- वॉलेट टू वॉलेट ट्रांसफर
- फ्लाइट टिकट, ट्रैन टिकट, बस टिकट, की बुकिंग
- मूवी टिकट बुकिंग
- होटल बुकिंग और रेस्टोरेंट बुकिंग
पेटीएम की सुविधाये
- पेटीएम शॉपिंग मॉल – पेटीएम खुद का शॉपिंग मॉल भी चलाता है पेटीएम में अकाउंट बनाने के बाद आप पेटीएम शॉपिंग मॉल से कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हो और बहुत ही आसान और डिस्काउंट के साथ और अच्छे अच्छे ऑफर्स पर पेटीएम अपने प्रोडक्ट्स को सेल करता है पेटीएम मॉल से कोई भी सामान कही भी मगवाया जा सकता है पेटीएम होम डिलीवरी भी करता है पेटीएम से घर बैठे कोई भी सामान आप ले सकते है।
- पेटीएम पेमेंट बैंक – पेटीएम सन 2017 में अपना पेटीएम बैंक शुरू किया था पेटीएम में आप अपना सेविंग अकाउंट भी ओपन कर सकते हो इसके जरिये से आप किसी के अकाउंट में (UPI) के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते है और वॉलेट से आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हो किसी भी बैंक अकाउंट में पेटीएम बैंक अकाउंट से पेमेंट सेंड किया जा सकता है पेटीएम का अब डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध है कोई भी अपने पेटीएम अकाउंट से कार्ड ले सकता है।
- पेटीएम अप्प – पेटीएम का अप्प्स भी बनाया गया है इसे फोन लैपटॉप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में चलाया जा सकता है इसके जरिये से आप अपना फ़ोन रिचार्ज (DTH) रिचार्ज बिल पेमेंट ट्रैन टिकट फ्लाइट टिकट बस टिकट मूवी टिकेट होटल बुकिंग के अलावा ऐसे बहुत सारे सेवाओं का उपयोग कर सकते है और ऑनलाइन किसी को वॉलेट टू वॉलेट पैसे सेंड कर सकते हो।
- पेटीएम डिजिटल वॉलेट – पेटीएम वॉलेट से किसी को वॉलेट में ट्रांसफर करके कोई भी वस्तु ले सकते हो वॉलेट के माध्यम से किसी शॉप पे प्रोडक्ट ख़रीदा जा सकता है अब मार्केट में दुकानों पर पेटीएम पेमेंट स्वीकार किया जाता है अपने वॉलेट से शॉप वाले को ट्रांसफर करके उससे प्रोडक्ट लिया जा सकता है इस को डिजिटल वॉलेट कहते है।
पेटीएम के फायदे
Advantage of Paytm पेटीएम के फायदे की बात करे पेटीएम से कही भी कभी भी आपको कैश की जरूरत नहीं पड़ेगी आप ऑनलाइन पेमेंट किसी को ट्रांसफर कर सकते हो कोई सर्विस या वस्तु ले सकते हो।
- पेमेंट करने में आसानी होती है
- टाइम बचता है किसी को घर बैठे पैसे सेंड किये जा सकते है
- किसी भी प्रकार का बिल पेमेंट कर सकते है आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती है
- डिजिटल पेमेंट सुविधा इससे कैश लेकर आना जाना नहीं पड़ता है
- घर बैठे टिकट बुकिंग सुविधा प्राप्त हो जाती है
- पेटीएम डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध है
- क्रेडिट कार्ड से आप लोन भी ले सकते है
- पेटीएम के माध्यम से पेमेंट करने पर डिस्काउंट भी मिल जाता है
- पेटीएम से शॉपिंग भी कर सकते है
पेटीएम के नुकशान
Disadvantage of Paytm – पेटीएम के नुकशान की बात करे तो इसके नुकशान भी बहुत सारे है।
- पेटीएम ई०डी० पासवर्ड किसी को पता चलने पर आपके अकाउंट के सारे पैसे मिनटों में उड़ जायेंगे
- पेटीएम यूज़ करने से फालतू के खर्चे बढ़ जाते है
- पेटीएम जिस फ़ोन में लॉगिन हो और आपका फ़ोन गिर जाये तो आपको नुकशान हो सकता है
- फ़ोन को हमेशा सुरक्षित रखना होता है
- पासवर्ड हमेशा चेंज करते रहना चाहिए जिससे आपका अकाउंट कोई हैक न कर पाये
- अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप में यूज़ करते हो तो एंटीवायरस होना बहुत जरूरी है
निष्कर्ष
मुझे पूर्ण आशा है कि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पेटीएम (Paytm) क्या है. पेटीएम यूज़ कैसे करे. इस पोस्ट से आपको हेल्प मिला होगा मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये जानकारी समझ आया होगा।
जो अगर आप ऐसे जानकारी जानने में इंटरेस्ट रखते है तो आपको हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ना चाहिए जहा हमेशा नयी नयी जानकारी शेयर करता रहता हु जो अगर आपको इससे हेल्प मिला तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जो पेटीएम से सम्बंधित जानकारी जानना चाहता हो।