WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स वर्तमान में काफी पॉपुलर है। बहुत सारे छात्रों के द्वारा डिजाइनिंग कोर्स में दिलचस्पी लिया जा रहा है। लेकिन फैशन डिजाइनिंग कोर्स से जुड़े स्टूडेंट के कई प्रश्न होते है। जिसमे सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ? लेख फैशन डिजाइनिंग कोर्स जुड़े प्रश्नो के अलावा अच्छे कॉलेज की सूचि आपके साथ शेयर करने वाला हूँ।

Fashion Designing Course करके स्टूडेंट को ढेरो करियर अवसर मिल जाते है। फैशन डिजाइनिंग कपड़ो तक सिमित नहीं रहा है फैशन डिजाइनिंग में जूते, बैग्स, कपडे, ज्वेलरी, टेक्सटाइल भी शामिल है। इन क्षेत्रो में स्टूडेंट करियर फैशन डिजाइनिंग कोर्स करके बना सकते है।

fashion-designing-ke-liye-college-batao

आज के समय में फैशन डिजाइनिंग का क्षेत्र काफी विस्तृत हो चूका है। बहुत सारी चीजे जुड़ चुकी है। अधिकतर क्षेत्रो में फैशन डिज़ाइनर की आवश्यकता होती है। चाहे फैशन से जुड़ा कोई ब्रांड हो, स्लेब्रिटी, क्लोथिंग, वेअरिंग, फुट वेअरिंग, क्लासिक वेअरिंग, क्षेत्र से जुडी हुयी चीजे हो। इन सभी क्षेत्र में अच्छे डिज़ाइनर की आवश्यकता होती है।

Fashion Designer बनने के लिए स्टूडेंट को डिप्लोमा या डिग्री कोर्स हासिल करनी होती है। जो स्टूडेंट अपने सुविधा के अनुसार चुन सकता है। डिप्लोमा कोर्स की अवधि कम होती है ग्रेजुएशन कोर्स के मुकाबले। इसलिए आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकते है।

फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ?

क्र०कॉलेजएवरेज फीस
1गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पुणे22,850
2पिअरल अकैडमी, बंगलौर18,90,000 – 26,75,000
3एमिटी यूनिवर्सिटी, नॉएडा2,60,000 – 3,21,000
4एनआईएफटी दिल्ली2,50,000
5एनआईएफटी मुंबई3,00,000
6एनआईएफटी चेन्नई4,45,000
7एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस & टेक्नोलॉजी रामापुरम1,55,000
8चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी4,26,000
9इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद1,08,000
10आइजीएनओयू यूनिवर्सिटी5,000
11इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन, दिल्ली6,50,000 – 20,50,000
12वॉक्सिन यूनिवर्सिटी, हैदराबाद1,00,000 – 14,50,000
13जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर46,000 – 4,96,000
14इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ2,40,000
15Vogue इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट एंड साइंस95,580 – 1,77,000
16एमिटी यूनिवर्सिटी, दिल्ली4,32,000
17पारुल यूनिवर्सिटी, वरोदरा62,500 – 9,00,000
18मनिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर7,21,000
19एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ2,56,000 – 10,80,000
20डॉ राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी, फैज़ाबाद9,000

टॉप 10 फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए कॉलेज

  1. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी – न्यू दिल्ली
  2. सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन – पुणे महाराष्ट्र
  3. पिअरल अकैडमी – न्यू दिल्ली
  4. एमिटी स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी – नॉएडा यूपी
  5. वर्ल्ड स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन – हरयाणा
  6. जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी – लखनऊ
  7. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी – पटना
  8. इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ़ फैशन – ओखला न्यू दिल्ली
  9. यूनिवर्सिटी ऑफ़ चंडीगढ़ – चंडीगढ़
  10. लिसा स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन – कर्नाटक
फैशन डिजाइनिंग क्या है और कैसे बने?ऑनलाइन फ्री कोर्स कैसे करे?
10 वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग के लिए प्रवेश परीक्षाबिजनेस मैनेजमेंट कोर्स क्या है कैसे करे?
10th के बाद क्या करे- 10वी के बाद कौन सा विषय चुने?डाटा एंट्री कोर्स और डाटा एंट्री जॉब,

फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे?

बहुत स्टूडेंट के द्वारा फैशन डिजाइनिंग में कैरियर बनाने के लिए कोर्स किया जाता है फैशन डिजाइनिंग काफी पॉपुलर कोर्स में शामिल है। फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए स्टूडेंट के पास एक से अधिक विकल्प है। जिसमें सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स, करने के विकल्प मिल जाते हैं। 

सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए स्टूडेंट को भी दसवीं पास करना होगा। उसके बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स में प्रवेश लेकर सर्टिफिकेट कोर्स हासिल कर सकते हैं। और फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में कैरियर शुरू कर सकते हैं.

फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स के भी विकल्प है। डिप्लोमा कोर्स करने के लिए स्टूडेंट को पहले 12वीं पास करना होगा। उसके बाद फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स कर पाएंगे। प्रवेश लेने के बाद 1 से 2 वर्ष की क्लासरूम स्टडी करनी होगी। स्टडी पूरी करने के बाद स्टूडेंट को डिप्लोमा मिल जाएगा। उसके बाद फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में कैरियर बना पाएगा।

फैशन डिजाइनिंग ग्रेजुएशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। फैशन डिजाइनिंग के लिए NID, NIFT, DAT, UCEED, CEED, जैसे एंट्रेंस एग्जाम पास करके प्रसिद्ध कॉलेज और विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं। फैशन डिजाइनिंग कोर्स के प्रसिद्ध कॉलेज से करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। वैसे डायरेक्ट एडमिशन भी कई कॉलेज और विश्वविद्यालय में मिल जाता है। 

समाप्त

फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ? इस लेख के जरिए से मैंने फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज और फैशन डिजाइन कोर्स कैसे करते हैं। इस पर विशेष चर्चा करते हुए आपको जानकारी दिया है। इसी प्रकार की अन्य जानकारी हमारे ब्लॉक आर्टिकल के रूप में पहले से पब्लिश किए गए हैं। उसे भी आप पढ़ सकते हैं यदि इस लेख से आपको हेल्प मिला हो और ऐसी ही जानकारी आगे और जानना चाहते हो। तो दूसरे लेख लेख पढ़े।

यदि इस लेख से जुड़ा आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है। जिसका उत्तर जानना चाहता है। उसे आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। किसी दूसरे डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स, के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश है। उसे भी पढ़ कर आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

अगर आपको इस लेख से हेल्प मिला हो तो इस लेख को शेयर भी करें ताकि उन लोगों को भी इससे हेल्प मिल सके ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर और आर्टिकल पब्लिक है उसे भी देखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment