चालान चेक करने वाला ऐप्स – ऑनलाइन चालान कैसे चेक करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चालान का नाम सुनते ही हम लोगो के मन कई चिंताए होने लगती है। लेकिन चालान डिटेल्स चेक करना सभी के लिए आसान कार्य नहीं होता है। इसमें मैं आपको हेल्प करूँगा। और बताऊंगा कि चालान चेक करने वाला ऐप्स और ऑनलाइन चालान कैसे चेक करें इस विषय पर चर्चा करेंगे।

अक्सर लोगो के मन में कई डाउट और कई प्रकार की चिंताये होती है। की चालान कैसे और किस प्रकार किस जगह और क्यों हुआ है। यह डिटेल्स जानने की हर एक चालक को उत्सुकता होती है। अगर आप भी यह जानकारी अपने वाहन का देखना चाहते है। तो यह लेख इसमें आपको काफी हेल्प करने वाला है।

वैसे वर्तमान समय में अधिकांश चीजों को ऑनलाइन कर दिया गया है। कही आने जाने की आवश्यकता नहीं होती है। घर बैठे आप अपने मोबाइल से वाहन का चालान देख सकते है। इसके लिए आपको Challan Check karne wale App की आवश्यकता होगी।

अब आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से किसी भी वाहन का चालान और उससे जुडी कई इनफार्मेशन निकाल सकते है। इसके लिए इंटरनेट पर कई Website और Mobile App मौजूद है। जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है।

चालान चेक करने वाला ऐप्स – Challan check karne wala App

चालान चेक करने के लिए इंटरनेट पर कई मोबाइल अप्प मौजूद है। अगर आप ऑनलाइन चालान चेक करना चाहते है। तो आपके पास मोबाइल फ़ोन, डेस्कटॉप, लैपटॉप, में से कोई एक और इंटरनेट कनेक्शन, चालान करने वाले ऐप्प या वेबसाइट की आवश्यकता होगी।

वाहन का चालान चेक करना आज के समय में काफी सिम्पल हो गया है। अगर आप एक मोबाइल यूजर है। तो आप अपने मोबाइल में Play Store या App Store से अप्प डाउनलोड कर सकते है। उसके पश्चात् आप अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर चालान चेक कर सकते है।

ऑनलाइन चालान चेक करने के लिए Vehicle Number, Challan Number, DL Number, मालूम होना ज़रूरी है। यह डिटेल्स मालूम होने पर आप ऑनलाइन इस ऑफिसियल वेबसाइट पर भी echallan.parivahan.gov.in जाकर चालान चेक कर सकते है।

इसके अलावा आप traffic.uppolice.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी आप व्हीकल और चालान स्टेटस चेक कर सकते है। आप चाहे तो अपने मोबाइल में ऐप्प डाउनलोड करके भी ऑनलाइन चालान स्टेटस देख सकते है। इसके लिए आप इन अप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

बताये गए मोबाइल अप्प को आप प्ले स्टोर और अप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। उसके बाद आप इस अप्प को अपनी निजी जानकारी से रजिस्टर्ड कर लेना है। फिर आप ऑनलाइन किसी भी वाहन का Challan Status चेक कर सकते है।

रिलेटेड आर्टिकल्स

ऑनलाइन चालान कैसे चेक करें?

ऑनलाइन चालान चेक करने के लिए आप इनमे से किसी एक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है और अपनी निजी जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते है। फिर अपने वाहन का चालान चेक कर सकते है।

  1. mParivahan
  2. Car Info
  3. RTO Vehicle Information
  4. Challan, Vahan, RTO info: India

mParivahan

challan-check-karne-wala-app

यदि आप ऑनलाइन चालान स्टेटस किसी भी वाहन का देखना चाहते है। तो आप mParivahan मोबाइल एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। यह काफी पॉपुलर मोबाइल एप्लीकेशन है। इसे आप प्ले स्टोर से सर्च करके इनस्टॉल कर सकते है। इस अप्प के जरिये इसके अतिरिक्त कई इनफार्मेशन को भी निकाल सकते है। जैसे-

  • ओनर नाम
  • रजिस्ट्रेशन डेट
  • रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी
  • व्हीकल क्लास
  • वाहन ऐज
  • वाहन फिटनेस वैलिडिटी
  • फ्यूल टाइप

mParivahan मोबाइल अप्प को आप डाउनलोड करके व्हीकल की कई ज़रूरी इनफार्मेशन को निकाल सकते है। यह आपके कई कार्यो को आसान बना सकता है। वो भी कही आये और गए। इसे आप फ्री में किसी भी मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।

विशेषताएं :

ऐप्प नामmParivahan
ऐप्प साइज19 MB
ऐप्प इनस्टॉल1 Cr+
रेटिंग4.3
ऑफर बाईNational Informatics Centre

Car Info

challan-check-karne-wala-app

कार इन्फो मोबाइल अप्प भी काफी पॉपुलर है। इस मोबाइल अप्प को प्ले स्टोर से 1 करोड से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है। इस मोबाइल अप्प की मदद से आप challan status के अलावा आप वाहन मालिक और challan details भी देख सकते है। साथ ही ये भी देख सकते है। जैसे-

  • ओनर डिटेल्स
  • चालान डिटेल्स
  • इन्शुरन्स एक्सपायरी & इन्शुरन्स रिन्यूअल डिटेल्स
  • डिजिटल डॉक्यूमेंट मैनेजर
  • फ़ास्ट टैग की सुविधाएं
  • नई और पुरानी गाड़िया खोजे
  • अन्य सुविधाएं

यह सभी जानकारी RTO की ऑफिसियल वेबसाइट से ली जाती है। यदि challan कटता है। अगर ऑनलाइन चालान यानि e-challan कटता है। तो वह बहुत ही जल्दी इन अप्प की मदद से आप देख पाएंगे।

विशेषताएं :

ऐप्प नामCar Info
ऐप्प साइज23 MB
ऐप्प इनस्टॉल1 Cr+
रेटिंग4.5
ऑफर बाईCar Info

RTO Vehicle Information

challan-check-karne-wala-app

आरटीओ व्हीकल इनफार्मेशन मोबाइल से आप किसी भी व्हीकल के रजिस्ट्रेशन नंबर से आप कई ज़रूरी इन्फोर्मशन निकाल सकते है। इसके लिए आप इस मोबाइल अप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। और कई ज़रूरी इनफार्मेशन जान सकते है। जैसे-

  • आरसी स्टेटस
  • चालान डिटेल्स
  • डीएल इनफार्मेशन
  • आरटीओ एग्जाम
  • आरटीओ एग्जाम
  • एग्जाम रिजल्ट
  • फ्यूल प्राइस
  • लोन कैलकुलेटर
  • अन्य सुविधाएं

इन सुविधाओं के अलावा भी आप कई ज़रूरी इनफार्मेशन को निकाल सकते है। इस अप्प के जरिये से किसी भी वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से आप अधिक जानकारी निकाल सकते है। इस अप्प की मदद से आप कार सेल और बाय भी कर सकते है और इन्शुरन्स भी डिटेल्स भी आप यहाँ से देख सकते है।

विशेषताएं :

ऐप्प नामRTO Vehicle Information
ऐप्प साइज25 MB
ऐप्प इनस्टॉल1 Cr+
रेटिंग4.4
ऑफर बाईVahan Registratio

Challan, Vahan, RTO info: India

challan-check-karne-wala-app

ऊपर बताये गए मोबाइल अप्प की तरह ये भी एक मोबाइल अप्प है। यहाँ से भी आप ऑनलाइन वाहन से जुड़े इनफार्मेशन और चालान डिटेल्स निकाल सकते है। इस अप्प की मदद से आप अधिकांश राज्यों के व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर से आप डिटेल्स निकाल पाएंगे। इस आप की मदद से आप कई ज़रूरी इनफार्मेशन निकाल सकते है। जैसे-

  • चालान डिटेल्स
  • आरटीओ डिटेल्स
  • चालान स्टेटस
  • ओनर से जुडी इनफार्मेशन
  • व्हीकल से जुडी इनफार्मेशन
  • इन्शुरन्स इनफार्मेशन
  • व्हीकल फिटनेस
  • स्टेट & सिटी
  • अन्य डिटेल्स

इस मोबाइल अप्प की मदद से आप कई ज़रूरी इनफार्मेशन को निकाल सकते है। जो आप अपने वाहन के अतिरिक्त दूसरे के वाहन से जुडी इनफार्मेशन भी निकाल सकते है। यह अप्प आपकी काफी हेल्प कर सकता है। वाहन डिटेल्स निकालने में। इसे आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है।

विशेषताएं :

ऐप्प नामChallan, Vahan, RTO info: India
ऐप्प साइज26 MB
ऐप्प इनस्टॉल10 Lakh+
रेटिंग4.2
ऑफर बाईExtras Studeio

गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें?

चालान डिटेल्स आप कई तरीको से देख सकते है। लेकिन इसके लिए आपके वाहन की पहचान या आपके वाहन से जुडी जानकारी निकालने के लिए आपको इन अप्प में अपना डीएल नंबर, चालान नंबर, और व्हीकल नंबर, दर्ज करना होगा। उसके जरिये से आप ऑनलाइन घर बैठे चालान देख पाएंगे।

गाड़ी के नंबर से भी आप चालान डिटेल्स देख सकते है। इसके लिए भी आपको एक चालान चेक करने वाले अप्प या वेबसाइट की आवश्यकता होगी। उसमे आप गाड़ी नंबर डालकर अपने वाहन का चालान देख सकते है।

सारांश

यहाँ शेयर की गयी इनफार्मेशन से आपको काफी हेल्प मिला होगा। और आपको मालूम चला होगा कि vahan challan kaise check kare, चालान चेक करने वाला ऐप्स कौन सा है, और ऑनलाइन चालान कैसे चेक करते है, इसकी जानकारी मैंने इस लेख में देने का प्रयास किया है।

ऐसी ही अन्य इनफार्मेशन के लिए आप ब्लॉग पर पब्लिश दूसरे लेख पढ़ सकते है। यह लेख पसंद आया हो इससे साहयता मिला हो तो इसे शेयर करे। यदि इससे जुड़ा आपका कोई भी प्रश्न है। तो आप कमेंट के जरिये पूछ सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment