WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सेंट्रल बैंक में 10वी पास के लिए नौकरी, जल्द यहाँ से अप्लाई करे फॉर्म री-ओपन हुआ

Central Bank of India CBI Safai Karamchari Bharti: बैंक में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे है। बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे है सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में 484 पदों पर सफाई कर्मचारी की भर्ती निकली है। बैंक में यह वैकेंसी दिसंबर 2023 में निकला था। लेकिन अभी इस भर्ती के लिए फॉर्म री-ओपन किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया एप्लीकेशन फीस और संबंधित वैकेंसी की जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलने वाला है।

सीबीआई बैंक सफाई कर्मचारी भर्ती डिटेल्स

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में सफाई कर्मचारियों की रिक्तियां को पूरा करने के लिए वैकेंसी आई है। इसमें दसवीं पास उम्मीदवार के लिए अपॉर्चुनिटी है। और वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती दिसंबर 2023 में निकला था उसके बाद बहुत सारे लोगों ने अप्लाई किया। लेकिन अभी तक भर्ती नहीं हुआ है और इससे वैकेंसी का फॉर्म री ओपन हो गया है अगर आपमें से कोई भी उम्मीदवार छूटा हो और इस वैकेंसी के लिए इच्छुक हो। तो वह अभी ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। एग्जाम जुलाई या अगस्त में होने वाला है। और इसका अंतिम तिथि 27 जून 2024 है जल्दी से आवेदन कर दीजिए।

सफाई कर्मचारियों को कई अलग-अलग स्टेट में भर्ती किया जाना है। सभी स्टेट के लिए पोस्ट निर्धारित किए गए कितने पदों पर किस स्टेट में किस कैटेगरी से पोस्ट किया जाएगा। उसकी डिटेल्स आप नीचे ले सकते हैं अप्लाई करने के लिए आप सेंट्रल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जाकर ले सकते हैं अप्लाई भी कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

सीबीआई बैंक में इन रिक्तियों पर पोस्ट किए जाने वाले सभी उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए। और दसवीं पास होना चाहिए रीजनल लैंग्वेज आना चाहिए। अधिकतम आयु की बात की जाए तो यहां पर अधिकतम आयु 26 वर्ष उम्मीदवार की होनी चाहिए। 18 और 26 के बीच में सभी 10वी पास उम्मीदवार वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े : इंडियन रेलवे में 10वी पास के लिए निकली नौकरी, आवेदन प्रकिर्या शुरू जल्दी करे यहाँ से अप्लाई

पोस्ट स्टेट वाइज डीटेल्स

राज्यलोकल लैंग्वेजजनरलईडब्लूएसओबीसीएससीएसटीटोटल
Uttar PradeshEnglish, Hindi & Urdu33082116078
BiharEnglish & Hindi36082012076
Delhi NCTEnglish & Hindi100205030121
RajasthanEnglish & Hindi230511090755
Madhya PradeshEnglish & Hindi120203030424
JharkhandEnglish & Hindi090202020520
ChhattisgarhEnglish & Hindi08010010414
MaharashtraEnglish, Hindi, Marathi & Konkani5412311110118
OdishaEnglish, Hindi & Odia02000002
GujaratEnglish, Hindi & Gujarati310821051176

आवेदन शुल्क

फॉर्म भरने के लिए यानी आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क देना होगा कैटिगरी वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है। जैसे जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, के लिए 850 रूपये और एससी, एसटी, के लिए 250 रूपये, एप्लीकेशन फीस के रूप में चार्ज किया जाएगा। यह आप ऑनलाइन माध्यम से दे सकते हैं। एप्लीकेशन फीस देने के पश्चात आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

फॉर्म भरने के लिए आपको सेंट्रल बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। वहां पर नोटिफिकेशन वाले सेक्शन में जाना है आपको वैकेंसी का नोटिफिकेशन दिख जाएगा वहां पर पूरी डिटेल्स जानकारी मिल जाएगी।

ऐसे ही और नई नौकरियों के अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करे। ताकि आपको हम समय पर नोटिफाई कर पाए कौन सी वैकेंसी आई और कौन सा ओपन हो चुका है।

दूसरे पोस्ट :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment