बीटेक काफी पॉपुलर कोर्स है अगर स्टूडेंट इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है तो उसके मन में सबसे पहले B.Tech का नाम आता है लेकिन कई स्टूडेंट को बीटेक कोर्स सम्बंधित कई जानकारिया नहीं होती है जैसे बीटेक क्या है. बीटेक की फीस कितनी है. B.tech full form in hindi. बी टेक गवर्नमेंट कॉलेज। बीटेक के बाद सरकारी नौकरी। और B.Tech Course से जुडी जानकारी इस लेख में देने वाला हूँ।
हर स्टूडेंट को जीवन में कुछ बनने की खुवाहिश होती है की पढ़ लिखकर इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, पुलिस, एयरहोस्टेस, बैंक मैनेजर, इनकम टैक्स ऑफिसर, जीईई, बने जोकि कई स्टूडेंट पहले से सोचकर रखते है लेकिन कुछ छात्र पहले से नहीं सोचकर रखते है और 12वी पास करने के बाद सोचते है की अब बीटेक करना है फिर b tech kya hai? जानकारी खोजते है और फिर निश्चित करते है।
अगर आप भी B.Tech Course करना चाहते है और इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना करियर सेट करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े इसमें बीटेक से जुडी यूज़फुल इनफार्मेशन आपको मिलने वाली है बीटेक किस ट्रेड से करना चाहिए ये तय करने में आपको आसानी होगी क्योकि वर्तमान में अधिकतर क्षेत्र में इंजीनियरिंग कोर्स कराया जाता है।
बीटेक कोर्स में प्रवेश लेने के लिए स्टूडेंट 12वी फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ, से उत्तीर्ण होना चाहिए तभी इंटरमीडिएट के बाद बीटेक कर सकते है बीटेक कोर्स को स्टूडेंट मन मुताबिक क्षेत्र से पूरा कर सकता है इंजीनियरिंग क्षेत्र बहुत बड़ा है इसलिए स्टूडेंट को ये चुनना थोड़ा मुश्किल होता है की किस क्षेत्र में इंजीनियरिंग करे इन सभी इनफार्मेशन के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े।
बीटेक क्या है – b tech kya hai?
B.Tech का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी है ये एक अंडर ग्रेजुएशन प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है ये 4 वर्ष और 8 सेमेस्टर का कोर्स है इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को 12वी में साइंस साइट से Physics, Chemistry, Mathematics, लेकर उत्तीर्ण करना होगा। तभी बीटेक कोर्स में प्रवेश ले सकते है और पढाई करके डिग्री प्राप्त कर सकते है।
ये एक टेक्निकल कोर्स है इसमें कई अलग अलग क्षेत्र होते है उन सभी क्षेत्र में से स्टूडेंट अपने इंटरेस्ट के हिसाब से चुन सकता है और कोर्स की पढाई कर सकता है इस कोर्स में स्टूडेंट को प्रैक्टिकल जानकारी के साथ स्किल की ट्रेनिंग भी दी जाती है साथ ही इसमें इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट वर्क भी शामिल है ताकि स्टूडेंट को विस्तृत जानकारी प्राप्त हो और प्रोजेक्ट वर्क करने में आसानी हो।
आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी का दौर है और टेक्नोलॉजी कर विस्तार हो रहा है इसलिए बहुत सारे लोग टेक्निकल कोर्स में काफी दिलचस्पी ले रहे है और इंजीनियरिंग कोर्सो की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है बीटेक करके लोग बड़ी से बड़ी कंपनियों में जॉब कर रहे है यदि आप भी बड़ी कंपनियों में एक प्रोफेशनल इंजीनियर बनना चाहते है तो बीटेक सबसे बेहतर कोर्स है।
बीटेक का फुल फॉर्म क्या है – b tech full form in hindi.
कई स्टूडेंट B.Tech का फुल फॉर्म नहीं जानते है तो उनको मैं बता दूँ B.Tech का Full Form (Bachelor Of Technology) है और हिंदी मतलब (प्रौद्योगिकी में स्नातक) है यानि इस कोर्स पूरा करके स्टूडेंट ग्रेजुएट हो जाता है इसके बाद चाहे तो Master Degree यानि पोस्ट ग्रेजुएशन में भी प्रवेश लेकर पढाई कर सकता है।
इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करके स्टूडेंट इंजीनियरिंग क्षेत्र में काफी एक्सपर्ट बन जाता है उस क्षेत्र की काफी चीजों को बारीकी से समझने और सही ढंग से वर्क को करने में सक्षम हो जाता है B.Tech के बाद M.Tech करने पर जॉब अवसर बढ़ जाते है फिर आसानी से मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी ले सकते है।
इसे भी पढ़े.
- BCA क्या है और कैसे करे?
- इंजीनियरिंग में कौन सी ब्रांच अच्छी है?
- आईटीआई कोर्स लिस्ट – हिंदी में जानकारी।
इंजीनियर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?
यदि आपने 10वी पास करने के बाद बीटेक करने का फैसला कर लिया है तो 12वी में आपको Science Site लेना और फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ, सब्जेक्ट लेना है इन सब्जेक्ट पर फोकस करके पढाई करनी है इन्ही सब्जेक्ट से जुड़े विषय इंजीनियरिंग कोर्स में भी पढ़ाये जाते है अगर इन सभी विषय को मन लगाकर पढ़ते है तो आगे के कोर्स में काफी हेल्प मिलने वाला है।
12वी पास करने के बाद अब आपको इंजीनियरिंग किस क्षेत्र में करना है उसके मुताबिक आपको सब्जेक्ट बीटेक कोर्स में चुनना होगा उन्ही सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जायेगा लेकिन फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ सब्जेक्ट अधिकतर इंजीनियरिंग कोर्स में शामिल ही होते है इसलिए आपको इंटरमीडिएट में इन सभी सब्जेक्ट पर फोकस करना है।
बीटेक कोर्स लिस्ट।
इन कोर्सो में से किसी एक कोर्स को चुनकर बीटेक कर सकते है इसके अलावा भी कुछ और कोर्स में बीटेक कर सकते है ये सभी कोर्स 4 साल के नहीं है बल्कि इसमें कुछ कोर्स 3 साल के भी है इसमें कोर्स चुनने के बाद आप देख सकते है कौन सा कौन कितने वर्ष का है।
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
- सिविल इंजीनियरिंग
- बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
- पावर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
- डाटा साइंस इंजीनियरिंग
- मकेनिकल इंजीनियरिंग
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- केमिकल इंजीनियरिंग
- आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स और मशीन लर्निंग
- टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
- अग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
- फ़ूड टेक्नोलॉजी
- साइबर सिक्योरिटी इंजीनियरिंग
- बायो मेडिकल इंजीनियरिंग
- इनफार्मेशन साइंस और इंजीनियरिंग
- माइनिंग इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग
- मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
- पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
- एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
- प्रोडक्शन इंजीनियरिंग
- डायरी टेक्नोलॉजी
- फैशन टेक्नोलॉजी
- टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
- मरीन इंजीनियरिंग
- एनवीरेमेंटल इंजीनियरिंग
- बिग डेटा एनालिसिस
- मेटललोगिकाल इंजीनियरिंग
- इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
- आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग
- प्लास्टिक और पलयमार इंजीनियरिंग
- टूल इंजीनियरिंग
- एनर्जी इंजीनियरिंग
- कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- मिनरल इंजीनियरिंग
बीटेक इंजीनियर की पढ़ाई कितने साल की होती है?
बहुत सारे स्टूडेंट 12वी के बाद उस कोर्स में प्रवेश लेते है की कोर्स पूरा होते ही कही नौकरी लग जाये और कुछ पैसे आने लगे ये कोर्स उसी तरह का है लेकिन बीटेक कोर्स 4 – 3 साल के होते है इस कोर्स के 8 सेमेस्टर में एग्जाम करवाये जाते है थोड़ा ज्यादा समय का कोर्स ज़रूर है लेकिन इस कोर्स को पूरा करते कॉलेज कैंपस से प्लेसमेंट मिल जाता है नहीं तो इस कोर्स की डिग्री लेने के बाद किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
ये प्रोफेशनल कोर्स है सामान्य अंडर ग्रेजुएशन कोर्स से काफी अलग है इस कोर्स को स्टूडेंट पूरा करते ही किसी अच्छी कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकता है और करियर सेट कर सकता है यही नहीं इस कोर्स को पूरा करके आगे की पढाई के लिए एमटेक कोर्स में प्रवेश लेकर पढाई भी कर सकते है।
बीटेक की फीस कितनी है?
बीटेक की फीस काफी अधिक होती है मैं आपको बता दूँ बीटेक कोर्स की फीस सभी कॉलेज में अलग अलग हो सकती है इस लेख में मैं आपको एक एवरेज फीस की जानकारी दूंगा प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले सरकारी कॉलेज में फीस कम होती है लेकिन सरकारी कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।
B.Tech Course की फीस 1,00,000 से लेकर 2,00,000 रूपये तक सालाना होती है इस कोर्स की पूरी फीस 4,00,000 से लेकर 8,00,000 रूपये तक लग सकते है जोकि सभी कॉलेज की फीस अलग अलग हो सकती है यदि आप बीटेक कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो इससे कुछ कम फीस लगेगा। किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने का फैसला करे तो पहले फीस पता करले।
बी टेक गवर्नमेंट कॉलेज।
- जामिआ मिलिया इस्लामिआ (न्यू दिल्ली)
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (कोलकाता)
- लखनऊ यूनिवर्सिटी (लखनऊ)
- इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (दिल्ली)
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलाहाबाद (प्रयागराज)
- कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (पुणे)
- अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (अलीगढ)
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ कलकत्ता (कोलकाता)
- अन्ना यूनिवर्सिटी (चेन्नई)
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बॉम्बे / दिल्ली / मद्रास / कानपूर / खरगपुर / चेन्नई / पुणे / प्रयागराज / अन्य जगहों पर)
बी टेक सैलरी।
अब बात आती है बीटेक कोर्स पूरा करने के बाद सैलरी कितना मिलता है तो मैं आपको बता दूँ सभी इंजीनियर की सैलरी अलग अलग हो सकती है और ये कंपनी के ऊपर निर्भर करता है किस कंपनी में आपका जॉब लगता है ये सैलरी एक्सपेरिंस होने पर बढ़ भी जाती है अगर मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब लग जाती है तो शुरूआती दौर में 8 लाख से अधिक सालाना पैकेज मिल सकता इससे अधिक भी हो सकता है इससे कम भी हो सकता है।
यह लेख कैसा लगा मुझे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताये इस लेख में हम लोगो ने जाना कि बीटेक क्या है. (b tech kya hai)- बीटेक की फीस कितनी है. और इस कोर्स से जुड़े कुछ अन्य प्रश्नो के उत्तर इस लेख में हम लोगो ने जाना है ऐसी ही जानकारी इस ब्लॉग पर पब्लिश की जाती है अधिक जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग पर पब्लिश और आर्टिकल पढ़ सकते है।
यदि इस लेख से जुड़ा आपका कोई प्रश्न है तो आपको इस आर्टिकल जस्ट निचे कमेंट बॉक्स का विकल्प दिख जायेगा उसमे अपना प्रश्न टाइप करे और सेंड करके उसका उत्तर जाने यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर भी करे ताकि अधिक स्टूडेंट तक यह लेख पहुंच सके।