WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

D Pharma क्या है – D pharma full form, Fees, College, Job, Salary

बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट है जो डी फार्मा करना तो चाहते है लेकिन उन्हें कोर्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं है और मेडिकल फील्ड में ही अपना करियर बनाना चाहते है जो अगर आप भी डी फार्मा करके अपना करियर बनाना चाहते हो तो इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि D Pharma क्या होता है? d pharma full form क्या है डीफार्मा के बाद क्या करे डीफार्मा के लिए बेस्ट कॉलेज के बारे में और इसके अतिरक्त डी फार्मा से जुडी जानकारी आपको देंगे।

हर Student चाहता है कि 12th पास करने के बाद कोई ऐसा कोर्स करे जिसे पूरा करने के बाद जॉब मिल जाये या अपना कोई काम शुरू करके पैसे कमा सके तो डी फार्मा भी एक ऐसा कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आप जॉब भी कर सकते है और अपना मेडिकल शॉप या क्लिनिक खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

वर्तमान समय में मेडिकल फील्ड बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है इसीलिये मेडिकल सेक्टर में नये-नये जॉब अवसर भी बढ़ रहे है इसलिए मेडिकल फील्ड में आसानी से करियर बनाया जा सकता है जो अगर आप डी फार्मा करके अपना करियर मेडिकल के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी विस्तृत पढ़ सकते है।

तो इस पोस्ट में डी फार्मा क्या है? d pharma कैसे करे? D pharma full form और डी फार्मा कितने साल का कोर्स होता है? ऐसे और अन्य सवालो के जवाब आपको मिल जानेंगे लेकिन इसके लिए आपको लेख को अंत तक पढ़ें होगा।

D Pharma क्या होता है – D pharma kya hota hai in hindi?

D-pharma-full-form

D pharma फार्मेसी क्षेत्र में एक डिप्लोमा कोर्स है जिसमे छात्रों को दवाओं से सम्बंधित शिक्षा दी जाती है बेसिकली इस कोर्स में स्टूडेंट को ये बताया जाता है कि दवाओं को कैसे बनाया जाता है दवा की मार्केटिंग कैसे की जाती है दवा को स्टोर कैसे किया जाता है किस बीमारी में कौन सी दवा दी जाती है इसके अलावा फार्मेसी से सम्बंधित सॉफ्टवेयर का ज्ञान भी दिया जाता है।

डी फार्मा कोर्स में एक प्रकार से दवाओं की पूर्ण जानकारी दी जाती है दवा बनाने से लेकर दवा बेचने तक की विस्तृत जानकारी दी जाती है कि एक D pharma के छात्र को किस प्रकार से दवाओं को मार्किट में या ग्राहक से कैसे बेचना है इसलिए इस कोर्स की लोकप्रियता बढ़ रही है और अधिकांश छात्र इस कोर्स को करने के लिए प्रवेश ले रहे है।

फार्मेसी के क्षेत्र में काफी पॉपुलर डिप्लोमा कोर्स है इस फार्मेसी कोर्स को छात्रों के द्वारा बड़ी संख्या में किया जा रहा है यह कोर्स सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज से पूरा किया जा सकता है यह 2 साल का कोर्स है इसकी फीस बहुत ज्यादा नहीं है इसलिए छात्र इस कोर्स में दिलचस्पी ले रहे है।

पैरामेडिकल में करियर बनाने के लिए कोई ज़रूरी नहीं की आप एक एमबीबीएस डॉक्टर बनकर ही अपना करियर इस क्षेत्र में सवारे इस क्षेत्र में बहुत सारे विभाग है जिसमे मेडिकल डिप्लोमा कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स, के अतिरिक्त ग्रेजुएशन कोर्स करवाए जाते है जिसे विद्यार्थी पूरा करके मेडिकल क्षेत्र में नौकरी या व्यवसाय शुरू सकता है।

अन्य कोर्स सम्बंधित पोस्ट

Pharmacy kya hota hai?

अब बात करते है कि फार्मेसी क्या होता है? बेसिकली फार्मेसी एक हेल्थ सेक्टर का ही पार्ट है जो दवांईया बनाने का काम करती है तथा नयी नयी दवाओं का रिसर्च करना और उन्हें बेहतर बनाने की कोशिश करना दवा को स्टोर करना दवा की मार्केटिंग करना ही फार्मेसी फील्ड का मुख्य काम होता है और उसी फील्ड में D pharma एक डिप्लोमा कोर्स के तौर पर कराया जाता है।

फार्मेसी कोर्स में 12वी पास छात्र आसानी से प्रवेश लेकर पढाई कर सकते है दवाओं से जुडी जानकारी प्राप्त करके मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है।

डी फार्मा का फुल फॉर्म – D pharma full form

अब आइये जानते है कि d pharma का फुल फॉर्म क्या होता है? D pharma full form (Diploma in pharmacy) हिंदी अर्थ (फार्मेसी में डिप्लोमा) होता है जो पैरामेडिकल से जुड़े काफी पॉपुलर कोर्स है।

यह एक प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स है जिसे किसी भी छात्र के द्वारा बिना किसी रेस्ट्रिक्शन के प्रवेश लेकर पूरा किया जा सकता है बस छात्र इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।

यदि विद्यार्थी किसी प्रसिद्ध कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डी फार्मा कोर्स करना चाहता है तो उसे 12वी के बाद एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा यह एंट्रेंस एग्जाम अलग अलग यूनिवर्सिटी और स्टेट लेबल पर आयोजित किया जाता है।आप जिस भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डीफार्मा कोर्स करना चाहते है उन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम में बैठकर पास कर सकते है। और प्रवेश लेकर पढाई कर सकते है।

D pharma कोर्स कैसे करे?

D pharma क्या होता है. ये आप जान गए होंगे लेकिन अभी बात करते है कि d pharma कोर्स कैसे करे, तो मै आपको बता दू इस कोर्स को करने के लिए पहले आपको 12th पास करना होगा उसके बाद किसी फार्मेसी कालेज में D pharma कोर्स के लिए एड्मिशन लेना है।

एड्मिशन अपने शहर के किसी अच्छे फार्मेसी कालेज में ही ले जिसमें रेगुलर क्लास अटेंड कर पाए ताकि पूरी तरह से दवाओं की जानकारी मिल जाये आगे हम कालेज की भी बात करेंगे जो बेस्ट d pharma कालेज इन इंडिया में है।

अगर आप डीफार्मा कोर्स डिस्टेंस यानि प्राइवेट से करना चाहे तो कर सकते है इसमें आपको डेली कॉलेज जाने की ज़रुरत नहीं होती है केवल आपको एग्जाम देकर पास करना होगा पास होने के बाद आपको सर्टिफिकेट दे दिया जायेगा लेकिन इससे आपको दवाओं की जानकारी नहीं हो पायेगी अगर आपको पहले से दवाओं की जानकारी है तो कर सकते है नहीं तो आप रेगुलर कोर्स ही करे ताकि आपको दवाओं की जानकारी मिल जाये।

डीफार्मा कोर्स के लिए आप किसी सरकारी कॉलेज में भी प्रवेश ले सकते है लेकिन इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे इसे उत्तीर्ण करने के बाद ही आपको डीफार्मा कोर्स में एडमिशन मिलेगा।

एडमिशन मिल जाने के बाद आपको इस कोर्स की दो साल पढाई करनी है उसके साथ साथ 4 सेमेस्टर का एग्जाम देना है उसे पास करने के बाद आपको डीफार्मा का सर्टिफिकेट मिल जायेगा फिर आप किसी प्राइवेट संस्था या सरकारी संस्था में फार्मेसी के जॉब के काबिल हो जायेंगे या मेडिकल लाइसेंस लेकर आप मेडिकल शॉप ओपन कर पाएंगे।

सरकारी कॉलेज से डीफार्मा कोर्स कैसे करे?

कई छात्रों के मन में ये भी सवाल उठता होगा की डीफार्मा सरकारी कॉलेज या संसथान से किया जाये तो प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले बेहतर होगा और प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कम फीस भी लगेगा और कैंपस से प्लेसमेंट का मौका भी मिल जाता है।

यह तो सच है की सरकारी कॉलेज में डीफार्मा कोर्स की फीस काफी कम होगी प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले, लेकिन सरकारी कॉलेज में प्रवेश कैसे ले यह एक उत्सुकता वाला प्रश्न होगा ये सभी को पता होगा की गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश पाना थोड़ा मुश्किल होता है

गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए इन एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा।

  • UPSEE
  • GPAT
  • JEE PHARMACY
  • AU AIMEE

ऊपर दिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम उत्तीर्ण करने होंगे तभी किसी सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिलेगा ऐसे कई गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी है जो खुद एंट्रेंस एग्जाम करवाती है और छात्रों का चुनाव करती है।

D pharma kitne saal ka hota hai?

बहुत लोगो का ये भी सावल रहता है कि d pharma कोर्स कितने साल का होता है? आपके जानकारी के लिये बता दू डी फार्मा कोर्स को 2 साल और 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है कई कॉलेजो में अभी भी सेमेस्टर में डीफार्मा कोर्स नहीं कराया जाता है बल्कि एनुअल ही कराया जाता है जिससे 2 बार ही डीफार्मा कोर्स का एग्जाम देना होता है।

इस कोर्स को कम्पलीट करने के लिए आपको 2 साल पढाई करना पड़ेगा तथा 4 सेमेस्टर का 4 बार एग्जाम देना होंगा चारो सेमेस्टर पास करने के बाद आपका कोर्स कम्पलीट हो जायेगा और डिग्री मिल जायेगा।

इसे पढ़े.. शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए?

D pharma ke liye qualification.

डी फार्मा कोर्स करने के लिए आपकी शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिये D pharma कोर्स को करने के लिए बस आप 12th में उत्तीर्ण होने चाहिये 12th में आप केवल PCM या PCB लेकर ही पास करे तो आपके लिए डी फार्मा करने में आसानी होगी।

यदि आपने इंटरमीडिएट PCM यानि Physics, Chemistry, Mathematics, या PCB यानि Physics, Chemistry, Biology, से उत्तीर्ण किया है तो आप इस कोर्स को कर सकते है और डिग्री प्राप्त कर सकते है।

D pharma ka fees kitna hota hai?

अगर अभी बात करे कि डी फार्मा की फीस कितनी है? तो इस कोर्स की गवर्नमेंट कालेज की फीस लगभग 10 हजार से 20 हजार रूपये प्रति वर्ष तक हो सकती है यही प्राइवेट कालेज की फीस 50 हजार से 1 लाख रूपये प्रति वर्ष तक होती है फीस हमेशा घटती और बढ़ती रहती है तो आप जब भी एडमिशन ले कालेज में फीस पता करके ही ले।

सभी कॉलेजो में फीस अलग अलग हो सकती है इस लिए आप जब किसी कॉलेज में प्रवेश लेने की सोचे तो पहले फीस की बात कर ले ताकि अधिक फीस आप से कॉलेज की ओर न वसूला जाये।

इसे पढ़े.. डीफार्मा के बाद नौकरी कहा मिलेगा?

D pharma के लिए बेस्ट कॉलेज।

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ 
गालगोटीएस यूनिवर्सिटी ग्रेटर नॉएडा
बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटीलखनऊ
MAHE मनिपाल
विजडम स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट 
लखनऊ, अहमदाबाद और अन्य शहर
जामिआ हमदर्द इंस्टिट्यूट दिल्ली
K.R मंगलम यूनिवर्सिटी  गुणगाव
IFTM यूनिवर्सिटी  मुरादाबाद
चिटकारा यूनिवर्सिटीपटिआला
दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटीदिल्ली
NIMS यूनिवर्सिटी जयपुर
भूपाल नोबल्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस 
उदयपुर
BK मोदी गवर्नमेंट फार्मेसी कालेज सूरत
राजगढ़ दनयनपीठस कालेज ऑफ़ फार्मेसी पुणे
बिहार कालेज ऑफ़ फार्मेसी पटना

डी फार्मा सब्जेक्ट 

डीफार्मा कोर्स 2 Years का होता है। फर्स्ट ईयर का सिलेबस अलग होता है। और सेकंड ईयर का सिलेबस अलग होता है। इसीलिए मैंने First Year के सिलेबस को अलग टेबल में मेंशन किया है। वही Second Year के सिलेबस को मैंने एक अलग टेबल में मेंशन किया है। जिसे आप देखकर समझ सकते है। 

First Yearपहली साल
Subject Name Englishविषय नाम हिंदी
Pharmaceutics 1फार्मसूटिक्स 1
Pharmaceutical chemistry 1फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री 1
Biochemistry clinical pathologyबायोकेमिस्ट्री क्लीनिकल पैथोलॉजी
Human anatomy physiologyह्यूमन एनाटोमी फिजियोलॉजी
Health education community pharmacyहेल्थ एजुकेशन कम्युनिटी फार्मेसी
Second Yearदूसरा साल
Subject Name Englishविषय नाम हिंदी
Pharmaceutics 2फार्मास्यूटिकल 2
Pharmaceutical chemistry 2फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री 2
Pharmacology toxicologyफार्माकोलॉजी टॉक्सिकोलॉजी
Pharmaceutical jurisprudenceफार्मास्यूटिकल जुरीसप्रूडेंस
Drug store business managementड्रग स्टोर बिज़नेस मैनेजमेंट
Hospital clinical pharmacyहॉस्पिटल क्लीनिकल फार्मेसी
Antibioticsएंटीबायोटिक्स
Hypnoticsहाईपनोटिक्स

डीफार्मा करने के बाद कितना सैलरी मिलेगा?

अधिकतर छात्रों के सवालो में यह सवाल ज़रूर शामिल होता है की डीफार्मा करने के बाद सैलरी कितना मिलता है यदि आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करते है तो 15 हजार से 20 हजार रूपये तक मिल सकता है यही आप किसी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती हो जाते है तो 20 से 30 हजार के आस पास वेतन हो जाती है यह सैलरी कम ज्यादा भी हो सकता है यहा एक अनुमानित वेतन की बात की गयी है।

डीफार्मा कोर्स पूरा करके यदि छात्र मेडिकल शॉप ओपन करता है तो 50 हजार रूपये से अधिक पैसे कमा सकता है जिसमे पहले कुछ इन्वेस्टमेंट करना होगा।

pharmacy ke baad kya kare?

D pharma क्या होता है? ये तो समझ आ गया लेकिन अब बात करते है कि डी फार्मा के बाद क्या करे, तो मै आपको बता दू डी फार्मा एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आप आसानी से जॉब कर सकते है या खुद का मेडिकल शॉप खोल सकते है अगर आगे पढाई की बात करे तो पढाई भी कर सकते है।

डी फार्मा के बाद क्या करे? जो अगर आप फार्मेसी का पूर्ण ज्ञान लेना चाहते है या फार्मेसी में ही अपना करियर बनाना चाहते है तो आप डी फार्मा के बाद B pharma कोर्स कर सकते है बी फार्मा एक बैचलर डिग्री कोर्स है जो डी फार्मा के बाद 3 साल और 6 सेमेस्टर में पूरा कर सकते है अगर आप 12th के बाद करते है तो आप 4 साल और 8 सेमेस्टर में बी फार्मा का कोर्स पूरा कर पाएंगे।

डीफार्मा के बाद नौकरी कई क्षेत्र में मिल जाती है जैसे दवा बनाने वाली कंपनी में नौकरी कर सकते है दवा की मार्केटिंग कर सकते है किसी हॉस्पिटल में फार्मेसी की जॉब ले सकते है दवा रिसर्च संस्था में जॉब कर सकते है इसके अलावा भी कई नौकरी वाले विकल्प खुल जाते है।

डी फार्मा करने के फायदे।

  • डीफार्मा एक जॉब ओरिएंटेड डिप्लोमा कोर्स है इस कोर्स को पूरा करके कैंडिडेट बड़ी आसानी से मेडिकल क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकता है।
  • फार्मेसी क्षेत्र का डीफार्मा सबसे लोकप्रिय कोर्सो में से एक है अधिकतर विद्यार्थी इस कोर्स को करना पसंद करते है क्योकि यह कोर्स कम अवधि का है।
  • डीफार्मा कोर्स करके विद्यार्थी खुद का व्यवसाय जैसे मेडिकल शॉप दवाओं की व्होल सेल्लिंग के अतिरिक्त बहुत सारे काम इसी क्षेत्र में शुरू कर सकते है।
  • इस कोर्स को 12वी पास करने के बाद 2 वर्ष में पूरा कर सकते है वो भी कम लागत में।
  • डीफार्मा कोर्स करने के बाद सरकारी और प्राइवेट मेडिकल क्षेत्र में कैंडिडेट के लिए नौकरी के अवसर बढ़ जाते है।
  • फार्मेसी स्टूडेंट के लिए देश में ही नहीं बल्कि विदेश में नौकरी अवसर रहती है विदेश में नौकरी प्राप्त कर सकते है।
  • डीफार्मा कोर्स के बाद मेडिकल शॉप और नौकरी के अतिरिक्त भी बहुत क्षेत्र खुल जाते है जैसे आगे की पढाई करके रिसर्च क्षेत्र में करियर बना सकते है स्टूडेंट को पढ़ा सकते है दवा निर्माण कंपनी में नौकरी पा सकते है।
Faqs

डीफार्मा करने के मुख्य फायदे क्या है?

डीफार्मा कोर्स करने के मल्टीप्ल फायदे है यदि जल्दी पढाई पूरी करके पैसे कमाना चाहते है तो ये कोर्स आपको काफी हेल्प कर सकता है क्योकि इस कोर्स को पूरा करके आसानी से मेडिकल के क्षेत्र में जॉब करके या बिज़नेस करके पैसे कमा सकते है।

क्या डीफार्मा कोर्स इंग्लिश भाषा में ही होता है?

अक्सर हिंदी और इंग्लिश भाषा को लेकर लोग कोर्स करने से मना कर देते है यही कारण है की कई लोगो के सवाल होते है की डीफार्मा केवल इंग्लिश में ही होता है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ का डीफार्मा कोर्स में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन थोड़ा बहुत इंग्लिश आना ज़रूरी है।

क्या डीफार्मा कोर्स करके आर्मी में जा सकते है?

इस का जवाब हाँ है लेकिन इसके लिए वैकेंसी आने पर आवेदन करना होगा और परीक्षा पास करना होगा तभी आप इंडियन आर्मी में फार्मासिस्ट के पद पर भर्ती हो पाएंगे।

क्या डीफार्मा करके करियर बना सकते है?

यदि मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर सेट करना चाहते है तो डीफार्मा एक बेहतर कोर्स है जिसे 2 साल में पूरा करके आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते है या खुदका मेडिकल शॉप चला सकते है और अपना करियर सेट कर सकते है।

निष्कर्ष

मै उम्मीद करता हूँ कि आपको D Pharma क्या होता हैd pharma full form क्या है इसे अतिरक्त कई प्रश्नो के उत्तर इस लेख में दिया गया है आशा है आपको इन सारे प्रश्नो के उत्तर मिल गए होंगे और आपको यह लेख पसंद आया होगा।

इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको d pharma course से सम्बंधित सारे डाउट क्लियर हो गया होंगा यदि आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है उसका जवाब आपको ज़रूर दिया जायेगा।

यदि आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में, इसके अलावा इंस्टाग्राम पर कई प्रकार की जानकारी शेयर करता रहता हूँ वहा आप मुझे फॉलो कर सकते है।

यह जानकारी आपके लिए लाभकारी रहा हो पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर करे ताकि ऐसे सवालो के जवाब उन्हें भी मिल जाये और डिफार्मेसी से जुडी जानकारी प्राप्त हो जाये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

305 thoughts on “D Pharma क्या है – D pharma full form, Fees, College, Job, Salary”

    • बीएससी पूरा करने के बाद आप ग्रदुएट हो चुके है अब आपके लिए डीफार्मा सही रहेगा. क्योकि डीफार्मा एक डिप्लोमा है जो 2 साल में कम्पलीट हो जायेगा तथा बीफार्मा एक बैचलर डिग्री है जो 4 साल में कम्पलीट होगा.

      Reply
    • हेलो अंशुमान जी
      डीफार्मा करने के बाद आप किसी हॉस्पिटल या मेडिकल शॉप में जॉब कर सकते है अन्यथा आप एक मेडिकल शॉप का रेजिस्टशन करके खुद का मेडिकल चला सकते है ऐसे कई फायदे है जो आप डीफार्मा के बाद ले सकते है.

      Reply
    • सचिन जी
      जो अगर आप अपना करियर मेडिकल फील्ड में बनाना चाहते है तो आपको D’pharma चाहिए अगर आपको बैचलर डिग्री चाहिए तो Bsc कर सकते है

      Reply
    • अंकित जी
      बीफार्मा करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते है उसके अलावा आप तीन मेडिकल शॉप चला सकते है रजिस्ट्रेशन करवा कर और किसी फार्मेसी फील्ड में जॉब भी कर सकते है दवा बनने वाली कंपनी में काम कर सकते है इसके अतिरिक्त बहुत सारे फायदे है.

      Reply
    • वीरेंद्र जी
      जो अगर आप मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए डीफार्मा बेस्ट है आप कर सकते है रही बात इंग्लिश की तो कोई खास मेटर नहीं करता जब आप डीफार्मा कोर्स करेंगे तो धीरे धीरे इंग्लिश स्ट्रांग हो जाएगी।

      Reply
  1. Sir आपके द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह से समझ मे आ गई है Sir बहुत बहुत आभार ❤️❤️🙏🙏

    Reply
  2. Sir mera 4 year ka medical experience h anty Gynologist h hospital me 4 year se sath hu or mai abhi Bsc last year ka exam de rha sir mai apse ye janna chahta hu ki mai Dpharama krne ke bad kya kya kr skta hu is degree ka use mere life me btaie sir or ise camplete krne me kitna expense hoga??

    Reply
    • आदिल जी
      जैसा की आपको पता होगा कि फार्मेसी का सबसे पॉपुलर कोर्स डीफार्मा है डीफार्मा करने के बाद आप अपना मेडिकल शॉप चला सकते है उसके अलावा आप किसी मेडिकल पर जॉब कर सकते है या किसी दवा बनाने वाली कंपनी में जॉब कर सकते हो रही बात फीस की तो लगभग 2 लाख से लेकर 2.5 लाख के बीच खर्चा आ सकता है

      Reply
  3. Sir mene -12 karli he to me D pharma karne ke baad apna medical store chala sakti hu kya…..kuchh problem to nhi hogi

    Reply
  4. Sir d pharmacy krne k baad government or private jobs k liye kya krna hota h ya inke liye koi test hota h plz sir detail m jankari de

    Reply
    • सपना जी
      डीफार्मा करने के बाद गवर्नमेंट जॉब के लिए तैयारी करना होगा और टेस्ट देकर पास करना होगा तथा प्राइवेट जॉब के लिए आप किसी हॉस्पिटल या मेडिकल पर बहुत आसानी से बिना टेस्ट के जॉब पा सकती है

      Reply
    • रोहित जी
      आप बीएड के बाद भी डीफार्मा कर सकते है कोई प्रॉब्लम नहीं है

      Reply
    • अभिषेक जी कई गवर्नमेंट हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट की आवश्यकता होती है तो उस पोस्ट के लिए डीफार्मा छात्र की नियुक्ति की जाती है इसकी तैयारी आप खुद से कर सकते है

      Reply
  5. Sir.. hamne suna h ki d pharma karne ke bad 3medical ki ragistration kra sakte h kya ye sahi h aur mai abhi is sal addmission bhi kraya huu

    Reply
    • कैफ जी
      डीफार्मा करने के बाद आप केवल एक मेडिकल शॉप के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है वही बीफार्मा करने पर चार मेडिकल शॉप का रजिस्ट्रेशन करा सकते है

      Reply
  6. Mai bsc first year ke bad kya bsc or d pharma dono kar sakti hu sath me…i mean agar mai sath me karti hu to iske exam sath me padege ya alag alag??

    Reply
    • मुस्कान जी
      आप बिलकुल दोनों कोर्स एक साथ कर सकती है लेकिन दोनों कोर्स आप रेगुलर नहीं कर सकती है आपको किसी एक कोर्स को डिस्टेंस यानि प्राइवेट से करना होगा दूसरा सवाल एग्जाम कभी कभी सेम डेट में पड जाने पर आपको प्रॉब्लम हो सकता है.

      Reply
    • आकाश जी
      आप डीफार्मा के बाद IAS की तैयारी कर सकते है लेकिन आईएएस बनने के लिए ग्रेजुएशन कम्पलीट करना पड़ेगा।

      Reply
    • अभिषेक जी
      इस सवाल का जवाब उस व्यक्ति पर निर्भर करता है जो आपके लाइसेंस को इस्तेमाल करता है तथा उस मेडिकल शॉप से कितना महीने का कमाता है लेकिन मैं आपको एक आईडिया दे सकता हूँ बड़ी आसानी 10 से 12 हजार मिल सकता है इससे ज्यादा भी हो सकता है और कम हो सकता है

      Reply
    • हसनैन जी
      इसके लिए आपको फार्मेसी में मास्टर डिग्री हासिल करना होगा जिससे बेहतर जानकारी हो जाये

      Reply
    • प्रेम लाल जी
      आप अड्मिशन ले सकते है लेकिन आपको सभी कॉलेजो में अड्मिशन नहीं मिलेगा इसके लिए आपको वो कॉलेज खोजना है जिसमे 50% मार्क्स का कोई कंडीशन न हो।

      Reply
    • चंचल जी
      आपको किसी भी प्रकार का टेस्ट नहीं देना है जैसे डीफार्मा कोर्स कम्पलीट करेंगे उसके बाद आप लइसेंस के लिए अप्लाई करके प्राप्त कर सकते है

      Reply
  7. Sir,
    D.pharma Government College sey v hota h na to Best kon sa raheyga. Plzzz meko btaiye .
    Meko koi idea nai h Admission ko lekr . Mai 12th passout hun.

    Reply
    • Rani ji
      D.pharma aap governement kar sakti hai. lekin uske liye college entrance exam dena hoga aur pass hone ke bad admission mil jayega. ager aap kisi private college me admission lena chahe to direct mil jayega bina kisi exam ke.

      Reply
  8. सर मैंने 12th मैथ से किया है क्या मैडीफार्म कर सकता हूं।

    Reply
  9. Sir 🙏🏼
    Mai d Pharma kr rha hu aur eske bad mujhe defence me jana hai to kya krna padega aur d Pharma complete hone ke bad mere pass kitne options hote h ……..
    Plz help me sir………

    Reply
    • Defence me jane ke liye aapko competitive exam dene honge aur dpharma complete hone ke bad kai option hote career banne ke liye. jaise medical shop madicine manufacture compnay hospital phamacy department me kafi chance hote hai.

      Reply
  10. Sir मैं d pharma करना चाहता हु, but मुझे पढ़ाई छोड़े 7 year हो गए है
    ओर इसकी addmission के लिए क्या करना होगा

    Reply
  11. Sir d forma krne ke bad mai kisi private hospital ko join krungi to mughe hospital me kya kya krne ko milega aur salary kitna denge private hospital me

    Reply
    • डिअर आपको प्राइवेट हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के तौर पर जॉब मिलेगा और salary 8000 से 15000 हजार रूपये तक शुरुआत में मिल सकता है

      Reply
  12. सर मुझे 12th के बाद 1 साल छोड़कर कॉलेज में फार्म भरना है।मेरे 12th में 61% बने है।मेरा कॉलेज में एडमिशन हो जाएगा।

    Reply
    • सर फार्मासिस्ट की वैकेंसी गवर्नमेंट की ओर से निकाली जाती है जिमसे आप आवेदन कर सकते है और जॉब प्राप्त कर सकते है

      Reply
  13. Sir agar ham d pharmer ke baad yadi koi or course kare to mtlb ki yadi ham gnm kare to hme kya profit hoga kya hm fr ek achhe doctor hoge
    Or sir hm d pharmer ke baad kon se course kar sakte h jisse hme profit ho

    Reply
  14. सर मेरी पढ़ाई 2008 में छूट गई थी उसके बाद अब मैंने 2019 में 12वीं पास में डी फार्मा करने की सोच रहा हूं अब अच्छा डी फार्मा या बी फार्मा वैसे मैं लैब टेक्नीशियन का भी पूरा काम जानता हूं मगर मैं भी फार्म करना चाहता हूं क्या ठीक रहेगा या लैब टेक्नीशियन

    Reply
    • सर डीफार्मा कोर्स में मैथ का न के बराबर यूज़ है कोई प्रॉब्लम नहीं होगा आप आसानी से कर सकते हो

      Reply
  15. सर ये कैसे पता चले की हम डी फार्मा कर रहे है वो येलोपत्थिक है या आर्युवैदिक

    Reply
    • सर डीफार्मा एलोपैथ अलग कॉलेज में कराया जाता है और डीफार्मा आयुर्वेदिक अलग कॉलेज में कराया जाता है अक्सर ये दोनों कोर्स एक ही कॉलेज में नहीं कराये जाते है और आप अपने सिलेबस से भी पहचान कर सकते है।

      Reply
  16. Sir 12th Karne ke bad bpharm me admission liya hai lekin 7din class Karne ke bad samajh me kuchh nhi as Raha hai Mai ise chhod kr bsc kar lu

    Reply
    • सौरभ जी
      छोड़ने से कोई मतलब नहीं है पढाई करो धीरे धीरे सारी चीजे समझ आने लगेंगी शुरुआती दौर में ऐसे होता है सारे कोर्सो को करने पर।

      Reply
  17. Sir d pharam ke baad main lndian army main ja sakta hoon kya ? aur army main d pharam students ko karna kya hoga aur salary kya hoge

    Reply
    • sachin ji
      आप होम्योपैथिक से डीफार्मा करते है तो मोम्योपैथिक चला सकते है यदि एलोपैथ करते है तो इंग्लिश मेडिकल शॉप चला सकते है

      Reply
    • कोई खास प्रॉब्लम नहीं होगा लेकिन थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा आप डीफार्मा कर सकते है

      Reply
    • संदीप जी इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा देना होगा अधिकांश डीफार्मा कॉलेज या विश्वविद्याल एंट्रेंस परीक्षा करवाकर एडमिशन लेते है

      Reply
  18. I ‘m sakshi gupta sir h D.pharma hm government collg se krna chahte h to inki vecenci kab nikalti h .or sir hm graduation v kr rhe h to isse koi fark to nh h.enrence exam me Kya sirf inter ka hi ata h ya fir b.sc level ka bhi question ata h

    Reply
    • madam dono course sath me regular nhi kiya ja sakta hai. bsc pura karne ke bad bhi aap dpharma kar sakti hai. aur govrnment college me admission ke liye entrance exam dena hoga. 12th ke subject se hi adhik ques aayenge.

      Reply
  19. I’m sakshi gupta.sir d.pharma ki vecenci Kon se month me niklti h.or entrance exam me sirf inter ka hi question ata h ya fir b.sc level ka bhi kuch pucha jata h or hm graduation bhi kr rhe h to isse koi fark to nh h

    Reply
    • dpharma entrance exam me normal question puche jate hai. koi course se lena dena nhi hota hai. graduation pura hone ke bad kare to apake liye behtar hoga. entrance exam ke liye har college apne anusar time table fixed karte hai. koi fix nhi hai ki is month me hoga.

      Reply
  20. D parma Karne ke course sath sath scholarship bhi milega Kya sir

    Mai bsc nursing kar liya hun sir to Mai pharmacy kar sakta hun Kya sir Mera age 25 yr ho gya to

    Reply
  21. सर अगर हमडी फार्मा प्राइवेट कॉलेज मे कर रहे है और हम किसी अस्पताल मे शिक्षा ले रहे तब भी ये सही रहे या फिर हम जहां एडमिशन ले वहीं सीखे हम प्राइवेट कॉलेज या सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेकर किसी अस्पताल में भी सीख सकते है अच्छे से समझाएं

    Reply
    • दीपक जी डिस्टेंस से डीफार्मा होता है शेम वही प्रकिर्या होती है बस कॉलेज नहीं जाना होता है।

      Reply
  22. Sir manine +2(comerce). see Kar raha hu ab mere exam hone Wale hai date 21/feb2021 eske baad maine diploma karna hai….. +2medical duwara karna padega. Kya 🙎‍♂🙎‍♂

    Sir please soon

    Reply
    • राजू जी कई डीफार्मा कॉलेज में मिल सकता है और कई में नहीं मिल सकता है ये आपको कॉलेज में पता करना होगा।

      Reply
  23. Sir mere pass subjects. Accountany,, business studies,, economics,, evs,, English,, Punjabi,, computer,, subjects hai kya diploma karsakta Huu,,,, commerce me ae subject hai

    Reply
  24. सर जी हम डिफार्मा आयुर्वेद से कर रहे है हमारा graduation हो गया है इंग्लिश से क्या hame allopath से bfarma करना जरूरी है सर जी क्या सरकारी जॉब के लिए allopath से जो आवेदन कर सकते हैं या सिर्फ आयुर्वेद से ही कर सकते हैं हमारा सभी सवाल का जवाब जरूर दीजिये सर जी

    Reply
    • सर आयुर्वेद के लिए अलग वैकेंसी निकलती है उसमे आप आवेदन कर सकते है और रही बात बीफार्मा करने की तो कई वैकेंसी में न्यूनतम योग्यता बैचलर डिग्री होती है वही कई वैकेंसी में न्यूनतम योग्यता डिप्लोमा भी होता है कोई ज़रूरी नहीं है बीफार्मा करना।

      Reply
    • अनिल जी रजिस्ट्रेशन दोनों साल होते है लेकिन फीस हर कॉलेज की अलग अलग हो सकती है

      Reply
    • दसरथ जी पोस्ट तो घटती बढ़ती रहती है लेकिन काफी सारे करियर अवसर है

      Reply
  25. Sir agar ham government college me admissions le to iske liye kisi bhi prakar ki entrance exam nahi deni padegi kya

    Reply
    • गौरव भाई कई कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम कराये जाते है अड्मिशन के लिए और कई कॉलेज में डायरेक्ट अड्मिशन मिल जाता है.

      Reply
  26. Sir mujhe d pharma का addmisson lena hai प्राइवेट से पटना me कोई अच्छा कॉलेज है तो बताए

    Reply
    • कैफ जी
      बिहार कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी या गवर्नमेंट फार्मेसी इंस्टिट्यूट से कर सकते है.

      Reply
  27. Sir main RMP KIYA hu aur mera Bihar state madrasa education board patna se 12th kiya hun kiya hu kiya mai d pharma ya b Pharma kar sakta hun

    Reply
    • अब्दुल जी आप डीफार्मा तो कर सकते है लेकिन पहले डीफार्मा कॉलेज में आपको पता करना होगा की मदरसा बोर्ड के स्टूडेंट को एडमिशन मिल सकता है की नहीं।

      Reply
  28. Sir me BSTC finel me hu ab
    Or me pharmacy krna chahta hu to
    Me D.pharma ,kru ya B.pharma kru
    Please sir help me
    Jo aapne btaya h vo muje smj aa gya h
    Vese mere papa RMP h.
    Sir please help me

    Reply
  29. Dear sir..
    D farma coures me time ki wajha se weekly class attend kar sakte hai or ye konse din hoti hai plsssss and … me..

    Reply
    • हर कॉलेज का अपना एक निर्धारित समय होता है तो आप कॉलेज में पता कर सकते है

      Reply
  30. sir mera inter mei arts tha toh kya mei ,nayi siksha niti ke taht B Pharma ya D Prarma ker sakta hu ,please sir mujhe btaiye

    Reply
    • गौरव जी आपको इसके लिए कॉलेज में पता करना होगा वैसे तो साइंस साइट मेडिकल क्षेत्र के स्टूडेंट के लिए ज़रूरी होता है

      Reply
  31. Sir maine apna 12th agri culture se complete kiya h to mai d pharmacy Krna chahti hu or nahi to koi suggestions dijiye ki kya kr skti hu mai please reply sir….

    Reply
    • मैडम आप एग्रीकल्चर के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकती है डीफार्मा करने के लिए आपको 12th साइंस साइट से पास करना ज़रूरी है

      Reply
  32. सर आपने बहुत अच्छे से समझा दिया thank you sir

    Reply
    • जी मैम डीफार्मा कोर्स के साथ पुलिस की तैयारी कर सकती है।

      Reply
  33. Sar mujhe d ploma & b farma karne main koun se kare Jesse jaldi mujhe aapne madical kudh kar sake abhi to medical pe rahte hai dusre ke jagah pe
    Aap mere number pe ek baar 7355025274 call kar lijiye request hai aapse

    Reply
  34. Instagram nahi chale hai sir mujhe jada time nahi milta hai sir madical 8 baje se night 8 baje tak rahte hai aur 10 baje so jate hai 5 baje uthe jate hai todi bahut book padhte hai

    Reply
  35. Sir 12 pass hue hai 75 % marks se hum d pharma karna chahte hai per English jyda achchi nahi hai meri kya hum kar sakte hai

    Reply
    • मैम आपको इंटरमीडिएट साइंस साइट से पास करना होगा वैसे आप किसी डीफार्मा में एक बार बात कर सकती है एडमिशन के लिए।

      Reply
  36. Sir entrence exam in rajsthan mai hindi me hota hai ya english and esame kaise questions ate hai bataiye riply plg dijiye

    Reply
    • नहीं सर डीफार्मा के लिए आपको साइंस साइट से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करना होगा।

      Reply
    • d.pharma pharmacy se juda course hai. isme medicine se judi jankari di jati hai.
      dmlt ye medical laboratory se juda course hai. isme apko body me bimari pta karne ke liye test karne ke bare bataya jata hai.

      Reply
  37. Agriculture subject se 12th ke bad B pharma ya m pharma kar sakte hai kya sir. Agar kar skate hai to Puri jankari mil jayege kya sir.

    Reply
    • ये एक डिप्लोमा कोर्स है इसे टेक्निकल बोर्ड के द्वारा कराया जाता है।

      Reply
  38. Sir Mai abhi 12th me hu aur b pharma karunga kyoki b pharma me 4 medicle aur d pharma me ek hi medicle aur sir Mai kaha se b pharma karu

    Reply
  39. Sir , mera graduation 2018 me complete ho gya h 12 th pcm se kiye h . Kya hm b pharma ya d pharma kr sakte h dono me kon sa best hoga plz reply sir

    Reply
    • आप डीफार्मा करे बेहतर होगा क्योकि आपका ग्रेजुएशन कम्पलीट है

      Reply
  40. Sir maine inter kar chuka hu d froma karna chahta hu lekin English me kamjor hu to kya karna chahiye help me sir please

    High school ke bad si main class nahin kiya hun to sir
    Soch raha hun ki d froma me intry exam hoga aagar main nahin pass hua to sar
    Please help

    Reply
    • विजय जी कोई दिक्कत नहीं है आप एडमिशन लेकर प्रतिदिन क्लास अटेंड करना शुरू करदो.

      Reply
  41. Namaste sir ji :- sir me d pharma karna chahata hu to mera aap se sawal he ki me bina clg jaye book se medicine ki jankari prapt kar skta hu kya

    Reply
    • विजय जी डीफार्मा और बीफार्मा के आगे पढाई के लिए एमफार्मा कर सकते है फायदे जॉब कर सकते है मेडिकल ओपन कर सकते है।

      Reply
  42. Sir m Art se 12th pass kiya h . Or m D pharma ya B pharma krna chahtu .kyoki khud ka medicle store open krna chahta hu… to sir hme btaiye ki kya hm ART se ye dono course kr skte h… please sir thoda fast reply kijiye???

    Reply
  43. Namaskaar sir ji
    Sir Inter me kitne pratishat num hone chahiye d pharma karne ke liye.
    Sir mera B A tak padaee ho chuki hai ab main MA 2 year me hu is saal.
    Mujhe d pharma inter se karna chahiye ya fir B A se.

    Reply
    • इण्टर के बाद ही डीफार्मा किया जाता है 50% से अधिक नंबर होने पर आप डीफार्मा कर सकते है।

      Reply
    • सर आर्टिकल में फीस के बारे में बताया गया है आप पूरा लेख पढ़े पता चल जायेगा। वैसे 2 लाख के आस पास फीस लग जायेगा।

      Reply
  44. सर मेरा इन्टरमीडिएट मे केवल इंग्लिश है तो मै कर सकता हूं. D pharma

    Reply
    • केवल इंग्लिश से आपने इंटरमीडिएट कैसे पास किया है और सब्जेक्ट की अपने पढाई नहीं की है

      Reply
  45. HI SIR MERA 12 TH MAI PCMB HAI TO MAI D PHARMACY KAR SKTA HU KAY AOR 12 TH KE BAD DIRECT D PHARMACY KARTE HAI KAY SIR PLZ ANS ME ?

    Reply
  46. Good evening sir
    Sir kya bina d farma ke medical store khol sakte hai.
    Aur m.a karne ke bad d farma kar sakte han
    Sir agar d farma kare to bina class liye d farma kar sakte han
    Kyonki sir hamko job ke sath padhai karni hai plz sir reply

    Reply
  47. Sir, kya me distance ,private college se D pharma kr skta hu. Distance se mujhe nuksan to nhi hoga. Or shop chalne me dikat to nhi ayegi. Sir plz advise me? Me job krta hu isly distance se krna pr rha hai or mene 12th 2004 me kr li thi

    Reply
  48. Sir maine 2011 me 12th pass kiya hai 2015 me graduation complete Kiya hai ab mujhe dpharma karna hai ho sakta hai

    Reply
  49. Sir maine 10th nios se ki thi or 10th me PCB subject nhi the or na hi 12th me pcb subject h to kya m ..10th or 12th me PCB k exam dobara deke ..D pharma me admision le sakta hu

    Reply
  50. Sir mai d farma private karna chaheta hoo aur mai abhi ek hospital me bhi raheta hoo to agr mai private karunga to bhi kya mujhe test dene padenge?

    Reply
    • आप फार्मेसी शैक्षणिक संस्थान में संपर्क करके पूछ सकते है प्रवेश मिल जाना चाहिए

      Reply

Leave a Comment