क्या आपको भी कभी पोस्टल कोड का आवश्यकता पड़ा है। और आपको पोस्टल कोड के बारे में पूरी जानकरी नहीं है। तो मै आपको बताऊंगा पोस्टल कोड क्या होता है – (postal code kya hota hai) और ज़िप कोड क्या है (Zip code kya hai) ये कैसे काम करता है। और ये कोड अलग-अलग क्यों होता है।
क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग या ऑनलाइन जॉब करते हो। तो ऐसे में बहुत बार आपको अपने घर के पते पर लेटर या कोई प्रोडक्ट मंगवाना पड़ता होगा। इसके लिये आपको अपने घर का पूरा पता डालना होता है। जिससे आपका प्रोडक्ट आपके पते पर आसानी पहुंच सके। पूरा एड्रेस भरने के लिए आप से कभी Pin code, Zip code, और Postal code भी पूछा जाता है।
इसीलिये आपको पोस्टल कोड के बारे में जानना आवश्यक है। इस पोस्ट में पोस्टल कोड क्या है, तथा पोस्ट कोड कैसे निकाले, पिन कोड क्या है, और ज़िप कोड क्या है, ऐसे सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल पूरी तरह से मिल जायेगा।
पोस्टल कोड क्या होता है – Postal code kya hota hai?
पोस्टल कोड एक प्रकार से 6 डिजिट का नंबर होता है। इस छः अंक के नंबर में एरिया का पूरा जानकारी छुपा होता है। इस 6 अंक के नंबर से हम उस एरिया का पूरा डिटेल्स आसानी से पता कर सकते है। जिस एरिया का हमारे पास पोस्टल कोड मौजूद है। बेसिकली ये ज्यादातर डाक द्वारा किये जाने पत्र व्यहार में उपयोग किया जाता है।
प्रॉपर एड्रेस कही भी मेंशन करने के लिए आपसे पिन कोड, ज़िप कोड, पोस्टल कोड, में से कोई एक कोड अवश्य मांगा जायेगा। बिना इस कोड के एड्रेस कम्पलीट नहीं हो सकता है। भारत में ही नहीं बल्कि कई अलग अलग देशो में भी इन कोड का इस्तेमाल किया जाता है।
पिन कोड क्या है – Pin code kya hai?
अब बात आती है। कि पिन कोड क्या है? और पोस्टल कोड में क्या अंतर है Pin का पूरा नाम पोस्टल इंडेक्स नंबर (Postal Index Number) होता है। तो मै आपके जानकारी के लिये बता दू। ये सेम पोस्टल कोड के जैसा ही होता है। ये भी 6 डिजिट का एक नंबर होता है। जो एरिया की जानकारी बताता है। पोस्टल कोड और पिन में कोई अंतर नहीं होता है। जो आपका पिन कोड है वही पोस्टल कोड है।
आप कई pin code और postal code को लेकर कंफ्यूज होते होंगे। लेकिन यहाँ घबराने की बात नहीं है। ये सेम ही होते है अगर काफी pin code दिखे या postal code दिखे तो आप वही सेम नंबर का इस्तेमाल कर सकते है।
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?
- Jiomart क्या है-जिओमार्ट के डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने?
- गेम खेलकर तथा देखकर पैसा कैसे कमाये?
ज़िप कोड क्या है – Zip code kya hai?
Zip code भी जान लीजिये zip का पूरा नाम जोन इम्प्रूवमेंट प्लान (Zone Improvement Plan) होता है। ज़िप कोड भी सेम पोस्टल कोड जैसा होता है। पिन कोड, ज़िप कोड, पोस्टल कोड, ये सब एक ही होता है। जो अगर आपके पास पोस्टल कोड है। तो उसी को आप पिन कोड की जगह पर यूज़ कर सकते है। और ज़िप कोड की जगह पर भी यूज़ सकते है।
यह एक तरह से छह अंक का एक कोड होता है। उसी को अलग अलग नामो से जाना जाता है। इसमें से कोई भी नाम दिखे तो एक ही कोड का इस्तेमाल कर सकते है।
पोस्टल कोड काम कैसे करता है?
पोस्टल कोड सम्बंधित जानकारी जान गये लेकिन अभी बात करते है। कि पोस्टल कोड कैसे काम करता है। ये 6 डिजिट का नंबर होता है। जिसमे हमे ये पता चलता है। बेसिकली एक्चुअल पता क्या है। जहा पोस्टल कोड के जरिये स्टेट से लेकर ग्राम सभा, क़स्बा, शहर तक की पूरी एड्रेस डिटेल्स पता चल जाता है।
बहुत बार लोग अपने घर का एड्रेस गलत भर देते है। जिससे किसी प्रकार के डाक द्वारा आये पार्शल को डिलीवरी बॉय सही जगह पर नहीं पंहुचा पाता है। इसलिये आप को पोस्टल कोड की आवश्यकता कही न कही सही एड्रेस के लिये करना पड़ता है।
पोस्टल कोड का बनाने का मैन मोटिव यही था। कि एक प्रॉपर एड्रेस का पता लगाना 6 डिजिट के नंबर से आप इंडिया के किसी कोने में पहुंच सकते है। ये किसी पते को खोजने के लिये बहुत आसान तरीका है।
अपने एरिया का पोस्टल कोड कैसे पता करे?
किसी भी एरिया का पिन कोड पोस्टल कोड या ज़िप कोड को पता करना बहुत ही सिंपल है। तथा बहुत आसानी से अपने एरिया का पोस्टल कोड पता कर सकते हो आइये जानते है।
ये मैं इस लिए बता रहा हूँ। दरअसल सभी एरिया का यह कोड अलग अलग होता है। इसलिए कही भी इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने कोड को सही जान लेना ज़रूरी होता है।
- सबसे पहले अपने फ़ोन या लैपटॉप में कोई एक ब्राउज़र ओपन कर ले।
- गूगल में सर्च करे Postalcode india और अपने एरिया का नाम डालकर पता कर सकते है।
- अन्यथा इस वेबसाइट से पता करे Postalcode india इस वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपने कंट्री, सिटी, जिला, या अपना एड्रेस डालकर पोस्टल कोड आसानी से निकाल सकते है।
- सबसे आसान Google में जाये अपना पता डाले आगे Postal code लिख दे निचे आये रिजल्ट में आपको कोड मिल जायेगा।
पोस्टल कोड कहा काम करता है?
पोस्टल कोड कई जगहों पर काम आता है। जैसे- कोई सामान कूरियर courier या डाक द्वारा मंगवाया गया हो, जिससे कूरियर लाने वाले को पूरी तरह से एड्रेस नहीं पता होता है। तो पोस्टल कोड या पिन कोड के जरिये से आपके एड्रेस पर आसानी से पहुंच सकता है।
पोस्टल कोड का काम वही आता है। जहा किसी अजनबी को अपने पते पर बुलाया जाता हो पोस्टल कोड के जरिये किसी को अपने एड्रेस पर आसानी से बुलाया जा सकता है।
निष्कर्ष
मै उम्मीद करता हूँ। कि पोस्टल कोड क्या होता है, और पिन कोड और ज़िप कोड क्या होता है। पता चल गया होगा। आपको इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा। और आपको इससे सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे।
जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है। तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा। तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ने में इंटरेस्ट रखते है। तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में.
यदि इस लेख से हेल्प मिला हो. तो इसे आगे भी शेयर करे ताकि और लोगो को इस लेख से हेल्प मिल सके। और सम्बंधित डाउट क्लियर हो पाए।
होम पेज पर जाये – www.catchit.in
Village-poksi,post-keashauri,p.s-pakribarwan,district-nawada,state-bihar,pincoad-805124
सर मैं आपके जानकारी के लिए बता दू जो आपका पिन कोड है वही पोस्टल कोड है
My area postal code kya hai
आप अपने शहर का नाम डालकर गूगल से पता कर सकते है
My area postal code kya hai
ap apne address ko google par likhkar postal code khoj sakte hai.
Postic code banvana hai
मिथुन जी पोस्टल कोड होता है जो आपके एरिया का पिन कोड ही है।