WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टॉप 25 मेडिकल लाइन कोर्स लिस्ट – (Medical Line Course List In Hindi)

medical-line-course-list

Medical Line Course List In Hindi: मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के लिए एक से अधिक कोर्स मौजूद है। जिसमे डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, बैचलर डिग्री, और मास्टर डिग्री, शामिल है। लेकिन कई स्टूडेंट को समझ नहीं आता है। की मेडिकल में कौन सा कोर्स करे। तो इस लेख में मैं मेडिकल लाइन कोर्स लिस्ट आपके साथ साझ करने वाला हूँ।

डॉक्टर बनने के अलावा भी कई मेडिकल क्षेत्र में कोर्स मौजूद है। जिसे स्टूडेंट 10वी या 12वी के बाद करके मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। बहुत सारे स्टूडेंट का मेडिकल फील्ड में कोर्स करने का सपना होता है। कई स्टूडेंट सीनियर डॉक्टर भी बनना चाहते है।

मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कई कोर्सो के बारे में मैंने रिसर्च की है। जिसके बारे में मै इस लेख में आपके साथ साझा करने वाला हूँ ताकि आप इन मेडिकल कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करके मेडिकल कोर्स करके अपना करियर मेडिकल क्षेत्र में सेट कर पाए।

ज़रूरी नहीं की MBBS करके आप मेडिकल क्षेत्र में नौकरी करे या व्यवसाय करे। इसके अलावा भी कई कोर्स मौजूद है जिसे करके आप मेडिकल क्षेत्र जॉब या बिज़नेस कर सकते है। जिसका जिक्र हम आगे लेख में करने वाले है। मेडिकल क्षेत्र में कम अवधि वाले कोर्स और अधिक अवधि वाले कोर्स मौजूद है। जो स्टूडेंट अपने सुविधा के अनुसार चुन सकते है।

मेडिकल लाइन कोर्स लिस्ट

  1. बैचलर ऑफ़ मेडिसिन & बैचलर ऑफ़ सर्जरी (MBBS)
  2. बैचलर पर डेंटल सर्जरी (BDS)
  3. बैचलर पर आयुर्वेदिक मेडिसिन & सर्जरी (BAMS)
  4. बैचलर ऑफ़ होम्योपैथिक मेडिसिन & सर्जरी (BHMS)
  5. बैचलर ऑफ़ यूनानी मेडिसिन & सर्जरी (BUMS)
  6. बैचलर ऑफ़ सिद्धा मेडिसिन & सर्जरी (BSMS)
  7. बैचलर ऑफ़ नेचुरोफैथी & योगा साइंस (BNYS)
  8. बैचलर ऑफ़ वेटरनरी साइंस (BVSC)
  9. बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (B.PHARMA)
  10. बैचलर ऑफ़ साइंस नर्सिंग (B.sc Nursing)
  11. बैचलर ऑफ़ फिजियोथैरपी (BPT)
  12. बैचलर ऑफ़ ओक्कुपेन्शनल थेरेपी (BOT)
  13. बैचलर पर मेडिकल लेबोरेट्री & टेक्नोलॉजी (BMLT)
  14. डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन (MD)
  15. मास्टर ऑफ़ सर्जरी (MS)

मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स लिस्ट

क्र०कोर्स का नामकोर्स की अवधि
1सर्टिफिकेट कोर्स इन जनरल ड्यूटी असिस्टेंट6 महीना
2सर्टिफिकेट कोर्स इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी6 महीना
3सर्टिफिकेट इन गरिएट्रिक केयर असिस्टेंस6 महीना
4सर्टिफिकेट इन फ्लेबोटमी असिस्टेंस6 महीना
5सर्टिफिकेट इन एचआईवी & फॅमिली एजुकेशन6 महीना
6सर्टिफिकेट इन फ़ूड & नुट्रिशनं6 महीना
7सर्टिफिकेट इन हॉस्पिटल स्टोर असिस्टेंट6 महीना
8सर्टिफिकेट इन डेंटल केयर असिस्टेंट6 महीना
9सर्टिफिकेट इन एचोकाकार्डिओ & अल्ट्रासाउंड6 महीना
10सर्टिफिकेट इन पैन मैनेजमेंट6 महीना

दूसरे कोर्स की जानकारी

डॉक्टर की सबसे बड़ी और छोटी डिग्री कौन सी है?10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट
D Pharma क्या है और कैसे करे?8 बेस्ट मेडिकल डिप्लोमा कोर्स लिस्ट
नीट क्या है-Neet की तैयारी कैसे करे?बी फार्मा क्या है और कैसे करे?

मेडिकल डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

शार्ट फॉर्मCourse Nameकोर्स का नामअवधि
D.OrthoDiploma in Orthopaedicsडिप्लोमा इन ऑर्थोैडिक्स2 वर्ष
DADiploma in Anaesthesiaडिप्लोमा इन अनेस्थेसिअ2 वर्ष
DCHDiploma in Child Healthडिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ2 वर्ष
DDDiploma in Diabetologyडिप्लोमा इन डाइबिटोलोजी2-3 वर्ष
DDVLDiploma in Dermatology & Venereology and Leprosyडिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी & वेनेरोलोजी एंड लेप्रोसी2 वर्ष
DGODiploma in Gynaecology & Obstetricsडिप्लोमा इन गायनेकोलॉजी & आब्सटेट्रिक्स2 वर्ष
DLODiploma in OtoRhinoLaryngologyडिप्लोयम इन ओटोरहिनोलरींगोलॉजी2 वर्ष
DMRDDiploma in Medical Radio Diagnosisडिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस2 वर्ष
DRTDiploma in Radio Therapyडिप्लोमा इन रेडियो थेरेपी2 वर्ष
DPHDiploma in Public Healthडिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ2 वर्ष
DPMDiploma in Psychological Medicineडिप्लोमा इन साइकोलॉजिकल मेडिसिन2 वर्ष
DPMRDiploma in Physical Medicine and Rehabilitationडिप्लोमा इन फिजिकल मेडिसिन एंड रेहाबिलिटेशन2 वर्ष
DTCDDiploma in Tuberculosis & Chest Diseasesडिप्लोमा ट्यूबरक्लोसिस & चेस्ट डिजीज2 वर्ष

मेडिकल कोर्स फीस

बहुत सारे स्टूडेंट फीस को देखकर कोर्स चुनते है। कई स्टूडेंट में फीस को लेकर चिंताए भी होती है। इसलिए मैं आपको बता दूँ मेडिकल क्षेत्र में बहुत सारे कोर्स मौजूद है। कई कोर्स ऐसे भी है जिसकी फीस काफी कम है। यानि मेडिकल क्षेत्र में कम फीस वाले कोर्स और अधिक फीस वाले कोर्स भी मौजूद है।

मेडिकल क्षेत्र में कौन सा कोर्स चुनते है फीस उस पर निर्भर करता है। स्टूडेंट अपने बजट के अनुसार कोर्स चुन सकते है। क्योकि मेडिकल क्षेत्र से जुड़े बहुत सारे कोर्स मौजूद है। जिसमे सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, बैचलर डिग्री कोर्स, मास्टर डिग्री कोर्स, जैसे कोर्स आप चुनेंगे उसी हिसाब से फीस भरनी होगी।

सर्टिफिकेट कोर्स कम अवधि के होते है। इन कोर्स की फीस भी कम होती है वही डिप्लोमा कोर्स की फीस सर्टिफकेट कोर्स से अधिक होती है। डिप्लोमा कोर्स की अवधि भी सर्टिफिकेट कोर्स से अधिक होती है।

अगर स्टूडेंट मेडिकल क्षेत्र में बैचलर डिग्री कोर्स करना चाहता है। तो सबसे अधिक फीस लगेगा यदि बैचलर डिग्री में एमबीबीएस कोर्स चुनते है। तो उसके लिए पहले नीट क्वालीफाई करना होगा। कॉलेज मिलने के पश्चात् पता चलेगा की कितना फीस लगता है।

मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

मेडिकल क्षेत्र में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है यह स्टूडेंट से बेहतर कोई नहीं बता सकता है। क्योकि सभी स्टूडेंट के लक्ष्य अलग अलग होते है। कोई मेडिकल क्षेत्र में डॉक्टर बनना चाहता है कोई फार्मासिस्ट बनना चाहता है, कोई तकनीशियन बनान चाहता है, कोई सर्टिफकेट कोर्स करके मेडिकल क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करना चाहता है। कोई डिप्लोमा और बैचलर डिग्री प्राप्त करके मेडिकल मेडिकल क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करना चाहता है।

इसलिए सबसे अच्छा कोर्स बताना मुश्किल होगा। सभी स्टूडेंट के हिसाब से अलग अलग कोर्स अच्छे हो सकते है। क्योकि सभी स्टूडेंट का मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का मकसद और इंटरेस्ट अलग हो सकता है। इसलिए आप अपने मन पसंद से कोर्स चुने और उसकी पढाई पूरी करके मेडिकल क्षेत्र में नौकरी या व्यवसाय करे।

लेकिन मेडिकल क्षेत्र में सबसे बड़ा कोर्स कौन सा होता है। तो मैं आपको बता दू मेडिकल क्षेत्र में एमबीबीएस, एमएस, और एमडी कोर्स, क्षेत्र के सबसे बड़े कोर्स है। अधिकांश सीनियर डॉक्टर के पास यह डिग्री होती है।

सारांश

उम्मीद है इस लेख में मेडिकल लाइन के कोर्स की जानकारी मैंने दी है उससे आपको हेल्प मिला होगा और मेडिकल लाइन से जुड़े कोर्स के बारे आपको पता चला होगा। इसमें मैंने टॉप 25 कोर्स से अधिक मेडिकल लाइन कोर्स लिस्ट शेयर की है। इसमें से आप कोई कोर्स चुनकर मेडिकल में अपना करियर बना सकते है।

यदि इस लेख से जुड़ा आपका किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। उसे कमेंट करके पूछ सकते है। अधिक जानकारी के लिए पहले से पब्लिश दूसरे लेख पढ़ सकते है ऐसे कोर्स से जुड़े कई आर्टिकल पहले से पब्लिश किये जा चुके है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment