WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मेरा मोबाइल कौन सा है?

बहुत सारे स्मार्ट फ़ोन यूजर को अक्सर यह परेशानी आती है कि उन्हें यह जानकारी नहीं होती है की मेरा मोबाइल कौन सा है मेरे पास फोन कौन सा है, मेरा मोबाइल नंबर नंबर कौन सा है, मेरे फ़ोन की रैम कितनी है, ये सब जानकारी कई लोगो को अपने फ़ोन से निकालने और जानने में कठिनाई आती है।

अधिकतर फ़ोन यूजर को ये तो पता होता है की मेरा Mobile किस कंपनी का है जैसे Samsung, Xiaomo, MI, Nokia, Apple, या अन्य किसी कंपनी का है लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं होती है की इस फ़ोन का Device Model, Ram, Device Versions, Storage, क्या है बहुत सारे लोगो को पता नहीं होता है इन जानकारी को कैसे प्राप्त करेंगे इसकी मैं आपको पूर्ण जानकारी देता हूँ।

इन सभी जानकारियों की कई आवश्यकता कई बार पड़ ही जाती है लेकिन अधिकतर लोगो को यही नहीं पता होता है अपने फ़ोन की इन सभी जानकारिया को कैसे पता कर सकते है अगर आप भी अपने मोबाइल के About Phone के बारे में जानना चाहते है तो आपको यह शुरू से अंत तक पढ़ना चाहिए।

मोबाइल का मॉडल बहुत सारे स्मार्ट यूजर के साथ अन्य फ़ोन यूजर कीपैड फ़ोन के यूजर को भी नहीं पता होता है किसी भी मोबाइल की इन जानकारियों के लिए आपको अपने फ़ोन के About Phone में मिलती है इसे कैसे निकाल सकते है इसकी जानकारी मैं आपको सिंपल तरीके से समझाता हूँ।

मेरा मोबाइल कौन सा है – Mera mobile kaun sa hai?

mera-mobile-koun-sa-hai

अगर आप मोबाइल कौन सा है यह जानने के साथ साथ Device Model, Device Name, Storage, Ram, CPU, Legal Information, इसके अलावा आपके मोबाइल में कौन सा Processor, और कौन सा Version आपके फ़ोन में वर्तमान समय में रन कर रहा है इसकी जानकारी प्राप्त करने लिए आप लेख को फॉलो कर सकते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले फ़ोन की Setting Application ओपन करनी है सबसे ऊपर आपको About Phone का ऑप्शन दिख जायेगा ये हर एक फ़ोन में आपको देखने को मिल जायेगा अगर आपको नहीं मिल रहा है तो आपको ऊपर Search का ऑप्शन मिल जायेगा उसमे आप About Phone टाइप करके सर्च कर सकते है।

अबाउट फ़ोन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे आप उस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके फ़ोन की पूरी जानकारी मिल जाएगी यहाँ से आप प्रोसेसर, कैमरा, रैम, डिवाइस मॉडल और एंड्राइड वर्शन, स्टोरेज, के अलावा फ़ोन की अन्य फीचर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

फ़ोन के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए आपको All Specs पर क्लिक करना है आल स्पेक्स में दिख जाएँगी फ़ोन की अधिकतर जानकारी आल स्पेक्स में ही होती है इसलिए इस ऑप्शन पर क्लिक करके पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है अगर All Specs का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो About Phone ओपन करने के बाद निचे जाना है फ़ोन के आल स्पेक्स दिख जायेंगे।

गूगल मेरा मोबाइल कौन सा है?

अबाउट फ़ोन खोजने तथा फ़ोन कौन सा है यह जानने के लिए आप Google Assistant का भी सहारा ले सकते है बोलकर भी अपने के मॉडल के साथ फ़ोन की अन्य डिटेल्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है अगर आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट है तो आपको Hey Google या Ok Google बोलकर गूगल को एक्टिवेट करना है अगर आप गूगल असिस्टेंट का पहले से इस्तेमाल नहीं करते है तो आपको यह लेख पढ़ना चाहिए बोलने वाला गूगल कैसे डाउनलोड करें, इसे पढ़कर आप गूगल असिस्टेंट को चालू कर सकते है।

कौन सा मोबाइल है यह जानने के लिए आपको ok Google बोलने के बाद बोलना है मेरा मोबाइल कौन सा है फिर आपको गूगल बोलकर बताएगा की आपको किस तरह से अपने फ़ोन about phone सेक्शन में जाना है निचे डिवाइस की जानकारी का विकल्प दिख जायेगा उस टैब करना है आप About Phone में पहुंच जायेंगे वहा फ़ोन संबधित सारि जानकारी दिख जायेंगे।

मेरा मोबाइल नंबर कौन सा है?

बहुत सारे लोगो को अपना मोबाइल नंबर नहीं पता होता है या किसी दूसरे के मोबाइल से उनका मोबाइल नंबर निकालना पड़ता है अगर आप मोबाइल नंबर निकालना चाहते है तो आपको गूगल की हेल्प लेनी चाहिए पहले आपको hey google बोलकर गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करना है।

फिर आपको गूगल में बोलना है मेरा मोबाइल नंबर क्या है जैसे आप बोलेगे आपके मोबाइल स्क्रीन पर Number दिखा दिया जायेगा यह नंबर गूगल असिस्टेंट आपके Google Account से लिंक मोबाइल प्रदर्शित करता है इसी तरह से आप दूसरे के मोबाइल से नंबर निकाल सकते है जिसके लिए आपको उसका मोबाइल लेना होगा।

अगर जिओ का सिम कार्ड इस्तेमाल करते है तो My Jio में जाकर मोबाइल नंबर निकाल सकते है वही Airtel या VI के यूजर है तो ussd code डायल करके अपना मोबाइल नंबर खोज सकते है।

मेरे फोन की रैम कितनी है?

फ़ोन की रैम की जानकारी के लिए आपको सीधे About Phone में जाना है वही आपको मोबाइल के रैम की जानकारी मिल जाएगी फ़ोन के रैम के साथ अबाउट फ़ोन जाकर फ़ोन की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे स्टोरेज कैमरा प्रोसेसर सीपीयू आल वर्शन की जानकारी ले सकते है।

मेरे पास फोन कौन सा है?

अधिकतर मोबाइल यूजर को फ़ोन के ब्रांड की जानकारी होती है जैसे सैमसंग, नोकिआ, एमआई, एप्पल, रियलमी, अन्य ब्रांड फ़ोन के फ़ोन की जानकारी लोगो को होती है लेकिन Device Name, Device Model, के बारे बहुत सारे लोग नहीं जानते है इस लेख में मैने इसी विषय पर चर्चा किया है जो ऊपर के लेख में पढ़ सकते है।

बता दे इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको About Phone में जाना ही होगा अगर आप अबाउट फ़ोन में जाते है इस जानकारी के साथ फ़ोन की अन्य जानकारी भी जान सकते है।

आशा करते है इस लेख में दी गयी जानकारी मेरा मोबाइल कौन सा है. कैसे जाने इसके बारे आपको पता चल गया होगा इस ब्लॉग पर मैं इसी तरह के कंटेंट लिखता रहता हूँ इसी तरह मैं इस ब्लॉग पर कई विषय कवर कर चूका हूँ जिसकी विस्तृत जानकारी लेख में मैं दे चूका हूँ अधिक जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग पर पब्लिश लेख पढ़ सकते है।

इस लेख से सम्बंधित आपका कोई डाउट हो प्रश्न हो जिसका आप उत्तर जानना चाहते हो इसके लिए आपको लेख के निचे जाना है कमेंट सेक्शन का ऑप्शन दिख जायेगा उसमे अपना नाम टाइप करना है प्रश्न लिखना है और कमेंट कर देना है कुछ ही समय में आपके प्रश्न का उत्तर उसी कमेंट के निचे मिल जायेगा।

अगर आपको इस लेख से आपके प्रश्नो के उत्तर मिले हो इससे सहायता मिला हो कुछ सिखने को मिला हो तो यह लेख आपको शेयर करना चाहिए ताकि ये यूज़फूल कंटेंट और लोगो तक पहुंच सके और लोगो इन प्रश्नो के उत्तर मिल सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment