ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर (Transfer) करना तो लगभग लोगो को पता होगा लेकिन ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए NEFT ज्यादातर लोग उपयोग करते है आज हम आसान भाषा में जानेगे NEFT क्या होता है और NEFT कैसे काम करता है तथा पैसे भेजने का कितना चार्ज NEFT में लगता है और NEFT के फायदे और नुकसान इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पंहुचा रहे है आज के समय में किसी के पास टाइम नहीं और कोई व्यक्ति अपने काम को आसान बनाना चाहता है घर या अपने ऑफिस में बैठे अपने कामो को करना चाहता है
NEFT से कोई भीं अपने पैसे को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पंहुचा सकता है NEFT एक पैसे भेजने का बहुत ही अच्छा जरिया है तथा बड़े आसानी से एन०ई०ऍफ़०टी० में माध्यम से किसी को कही भी पैसे भेजा जा सकता है NEFT बहुत ही कम समय में पैसे को ट्रांसफर (Transfer) कर देता है NEFT को यूज़ करना बहुत आसान और सिंपल है कोई भी इसको यूज़ कर सकता है NEFT की सुविधा लेने के लिए आपको कुछ चार्ज देना होता है इस चार्ज को जानेगे कि कितने पैसे में कितना चार्ज लगता है
एनईऍफ़टी क्या है-NEFT in Hindi
ये एक पैसे ट्रांसफर करने के माध्यम है NEFT का पूरा नाम (National Electronic Fund Transfer) हिंदी में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर होता है इसको November 2005 बनाया गया था इससे देश के किसी कोने में NEFT के माध्यम से अपने पैसे को ट्रांसफर कर सकते है NEFT का टाइमिंग (Time) सुबह 7 से शाम 7 बजे तक रहता है NEFT से पैसे भेजने में 3 से 4 घंटे का टाइम लग जाता है इसको बैंक से या ऑनलाइन नेटबैंकिंग के माध्यम किया जा सकता है तथा NEFT से एक दिन में 1 रूपये से 25 लाख रूपये तक ही ट्रांसफर (Transfer) किया जा सकता है इंडिया में कोई बैंक किसी भी बैंक ब्रांच में NEFT के माध्यम से पैसे को भेज सकता है
NEFT चार्जेज क्या होता है NEFT Charges
अगर NEFT की चार्ज की बात करे तो बैंक अपनी सुविधा देने के लिए कुछ अपना चार्ज जोड़ लेता है इसी को NEFT चार्जेज कहते है ये चार्ज हर किसी को देना होता है ये चार्ज बैंक अपने पास रख लेता है तथा अपनी सर्विस के माध्यम से पैसे को ट्रांसफर कर देता है
इससे भी पढ़े. 1. इंटरनेट बैंकिंग क्या है पूर्ण जानकारी? 2. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड मे अन्तर क्या अन्तर होता है? 3. बैंक क्या है बैंक तथा खातों प्रकार? |
निचे दिए गए चार्ट में आप देख सकते है कि कितना चार्ज लगता है
Transaction Amount | NEFT Charges |
1 रूपये से 10000 तक | Rs 2.5 + (GST) |
10000 रूपये से 100,000 तक | Rs 5 + (GST) |
100,000 रूपये से 200,000 तक | Rs 15 + (GST) |
200,000 रूपये से 25,00,000 तक | Rs 25 + (GST) |
नोट:- अगर चार्जेज की बात करे तो ये बदलते रहते है ज्यादा नहीं बस कुछ पैसे ही बदलते है लेकिन जब भी यूज़ करे तो अपने बैंक से NEFT के चार्ज पता करले तभी पैसे ट्रांसफर करे।
NEFT से पैसे कैसे भेजे?
पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपका किसी बैंक में अकाउंट होना चाहिए तथा जिसको भेजना हो उसके पास भी बैंक अकाउंट होना आवश्यक है तभी NEFT किया जा सकता है अन्यथा नहीं किया जा सकता है NEFT करने के दो माध्यम होते है एक तो अपने बैंक के ब्रांच से जाकर ऑफलाइन कर सकते है तथा दूसरा आप नेटबैंकिंग के माध्यम से कर सकते है
1. ऑनलाइन मेथड (Online Method)-जिस व्यक्ति को पैसे भेजा जाना है उसको बेनिफिसरी में जोड़ना होता है उसके बाद बेनिफिसरी बैंक डिटेल्स (Details) पता होना चाहिए जैसे उसका पूरा नाम बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code तभी आप पैसे को ट्रांसफर कर सकते है जब आपके नेटबैंकिंग बेनिफिसरी एक बार ऐड हो जायेगा तो आप उसको कभी भी पैसे भेज सकते है
2. ऑफलाइन मेथड (Offline Method)-आपको में आपको अपने बैंक के ब्रांच जाना होगा तथा वहा आपको एक फॉर्म मिलेगा उस फॉर्म में आपको अपने बैंक डिटेल्स और आपने जिसे पैसे भेजने है उसका बैंक डिटेल्स यानि उसका पूरा नाम बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code और बैंक के कर्मचारी को दे देंगे कुछ ही देर में आपके पैसे को ट्रांसफर कर दिए जांयेंगे।
NEFT के फायदे Advantage of NEFT
इसके लाभ या फायदे की बात करे तो बहुत सारे फायदे है देश डिजिटल (Digital) बन रहा है आने वाले समय में सारा सिस्टम ऑनलाइन होने वाला है
1. घर बैठे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना किसी को कही भी।
2. NEFT से किसी Firm Individual व Corporation Company को आसानी से पैसे ट्रांसफर किये जा सकते है
3. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है
4. बहुत ही कम फीस में NEFT से पैसे ट्रांसफर किये जाते है
5. कम समय में आसानी से मनी ट्रांसफर किया जा सकता है
6. NEFT के माध्यम से किसी को पैसे देना बहुत सिक्योर होता है और ये कभी भी पैसे लेकर फ्रॉड नहीं कर सकते क्योकि उस व्यक्ति का बैंक डिटेल्स होता है उसके माध्यम से उसको कभी पकड़ा जा सकता है तो NEFT से ट्रांसफर करना एक प्रकार से सुरक्षित है
7. NEFT का मिनिमम (Minimum) कोई नहीं इसका बहुत बड़ा फायदा है
8. इसको बिज़नेस टू बिज़नेस तथा पेर्सनली भी यूज़ किया जा सकता है
NEFT काम कैसे करता है
1. NEFT के कार्य की बात करे तो NEFT का पूरा कंट्रोल (Control) यानि बैंक के हाथ में होता है तथा बैंक चाहेगा आपका ट्रांसक्शन करेगा नहीं कैंसिल कर देगा लेकिन ऐसा नहीं होता है बैंक को भी इससे कुछ प्रॉफिट (Profit) हो जाता है तो इससे बैंक बहुत आसानी से कर देता है
2. NEFT बैंकिंग डिटेल्स पर काम करता है जिसको पैसे देना है उसका पूरा बैंक डिटेल्स होना चाहिए तभी NEFT के माध्यम से पैसे ट्रांसफर होते है ये बहुत सूझ बुझ कर काम करता है ऐसा नहीं होता किसी को ऐसे ट्रांसफर करता हो इसी लिए NEFT को सुरक्षित मन जाता है
3. जब किसी को अकाउंट बरनिफिसरी (Beneficiary) के ऐड करते है तो उसको वेरीफाई करता है उसको वेरीफाई करने में 3 से 4 घंटे का टाइम लग जाता है जब तक बेनिफिसरी वेरीफाई नहीं होता है तब तक पैसे ट्रांसफर नहीं क्र सकते है तथा वेरीफाई होने तक इंतिजार करना होता है जैसे बेनिफिसरी एक्टिव हो जाता है और पैसे ट्रांसफर कर सकता है
नोट:-मै उम्मीद करता हु कि आपको इस NEFT क्या होता है NEFT से पैसे कैसे भेजे पोस्ट से आपको बहुत हेल्प मिली होगी और (NEFT) से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे और NEFT के बारे बेहतर जानकारी मिली होगी तो ऐसे पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे फेसबुक और इंस्टाग्राम के पेज को लाइक और फॉलो करे और सबसे पहले जानकारी पाये और आर्टिकल को शेयर करे। (धन्यवाद्)
Like!! Thank you for publishing this awesome article.
Thank you