क्या आपको भी टेलीग्राम से पैसा कमाना है. आपने ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म के बारे में सुने होंगे। जैसे यूट्यूब फेसबुक या इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए. ये आपने कही न कही सुना ज़रूर होगा। लेकिन आप ये जानना चाहते है। कि टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाये – telegram se paise kaise kamaye. जो अगर हाँ तो इस आर्टिकल में आपको मै इन्ही सवालो के जवाब देने वाला हूँ।
इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है। जो ऑनलाइन कुछ पैसे कमानें का मौका देते है। लेकिन टेलीग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म है। जहा से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है। बिना किसी हार्ड वर्क के कुछ मामूली काम को करके टेलीग्राम से पैसा बना सकते है।
वर्तमान समय में कई लोग टेलीग्राम पर चैनल बनाकर लाखो रूपये महीने कमा पा रहे है। इस Mobile App से पैसा कमाना बहुत आसान है। ये एक सोशल मैसेजिंग अप्प्स है। जिसे पैसे कमाने के लिए और अपने पर्सनल इंस्टेंट मैसेज चैट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।
टेलीग्राम दूसरे मैसिंग अप्प के तरह ही एक मोबाइल अप्प है। दूसरे मैसिंग अप्प से अधिक फीचर्स टेलीग्राम में देखने को मिल जाता है जैसे- Instant Messaging, Media file Sharing, Group, Channel, Bots, आदि फीचर्स देखने को मिल जाता है।
टेलीग्राम से पैसा कैसे कमाये – Telegram se paise kaise kamaye?
Telegram से पैसे कमाने के एक अधिक तरिके है। जिससे मैं आपको अवगत कराऊंगा। लेकिन मैं आपको बता दूँ। टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास Telegram Channel या Group होना ज़रूरी है। और उसे जुड़े हुए कुछ लोग होने चाहिए।
“Telegram se paisa kaise kamaye” आइये जानते है। टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले टेलीग्राम मोबाइल अप्प को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आपको टेलीग्राम में एक Channel या Group बनाना होगा।
चैनल या ग्रुप बनाने के बाद आपको कुछ ऐसे कंटेंट डालने है। चाहे वो Text, vedios, photos, link, हो जो आज के समय ज्यादा लोग देखते हो। उस केटेगरी को चुने जिससे आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा लोग ज्वाइन हों। चैनल पर जितना ज्यादा लोग होंगे। उतना अधिक आप कमाई कर सकते है।
मिलते जुलते लेख
- बैंक से पैसे कैसे कमाए?
- शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए?
- Meesho Apps से पैसे कैसे कमाये?
- व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए?
- गेम खेलकर तथा देखकर पैसा कैसे कमाये?
टेलीग्राम चैनल & ग्रुप
ऑनलाइन टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको पहले टेलीग्राम पर चैनल या ग्रुप बनाकर फॉलोवर बढ़ाने होंगे। जितना अधिक फॉलोवर होंगे। उतना अधिक टेलीग्राम से कमाई की जा सकती है। फॉलोवर होने पर किन किन तरीको से ऑनलाइन आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप लेख में बताये गए तरीको से मॉनिटाइज करके कमा सकते है।
URL Shortner Website
लिंक शॉर्टनर ये टेलीग्राम का बहुत ही पॉपुलर और आसान पैसा कमाने का जरिया है। जब किसी वेबसाइट पर कोई विडिओ, फोटोज, आर्टिकल, पब्लिश किया जाता है। तो उसका एक लिंक Create होता है।
उस लिंक को किसी Link Shortner Website में Short करके अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर सकते है। जब उस लिंक पर कोई यूजर क्लिक करता है। तो उसको कुछ ऐड देखने पड़ते है। आगे बढ़ने के लिए उसका आपको पैसा मिलता है।
Affiliate Merketing
एफिलिएट मार्केटिंग से वर्तमान समय में पैसा कमाना बहुत आसान है। क्योकि इसमें आपको बिना मेहनत किये और बिना किसी investment के पैसा कमाने का मौका मिल जाता है।
जो अगर आपके टेलीग्राम पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर है। और आपके साथ जुड़े हुए है। तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते है। अधिकांश ई-कॉमर्स साइट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है। और एफिलिएट प्रोडक्ट सेल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको किसी शॉपिंग वेबसाइट जैसे- Amazon, Flipkart, Snapdeal, Myntra, पर एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है। ऐसे इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है। और उसका लिंक अपने चैनल या ग्रुप में शेयर करके पैसा कमा सकते है।
Paid Promotion
टेलीग्राम पर पेड प्रमोशन से लोग काफी अच्छा इनकम करते है। पेड प्रमोशन वो होता है। जब आपके चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर होते है। और आपसे लोग कांटेक्ट करेंगे। अपने चैनल का प्रमोशन कराने के लिए उसके लिए अच्छा खासा चार्ज कर सकते है। इसके अलावा कई प्रोडक्ट के ऑनलाइन प्रमोशन किये जाते है।
जब किसी चैनल का प्रमोशन करना होता है। तो आपको उस चैनल का लिंक अपने चैनल में शेयर करना होता है। और अपने ऑडियंस से रूबरू करवाना होता है। जितने ज्यादा उसके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे। उसी हिसाब से आप चार्ज कर सकते है।
Subscription charge
सब्सक्रिप्शन चार्ज ये क्या होता है। आइये जानते है। मै आपको बता दू। टेलीग्राम पर दो तरीके से चैनल बनते है एक Private Channel और दूसरा Public Channel जो हर कोई बना सकता है।
Private Channel- इस चैनल में Premium Content शेयर किया जाता है। इस चैनल में वो कंटेंट डाला जाता है। जो फ्री में शेयर नहीं किया जाता है जो अगर आपके अंडर कोई ऐसा स्किल या टेलेंट है। तो आप प्राइवेट चैनल बनाकर शेयर कर सकते है। और सब्सक्रिप्शन चार्ज लेकर पैसे कमा सकते है।
Public Channel- ये एक पब्लिक चैनल होता है। इसमें आप वो कंटेंट डाल सकते है। जो सारे प्लेटफार्म पर मौजूद है। जो अन्य व्यक्ति ज्यादा पसंद करते है। उसे अपलोड करके चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है। उसमें लिंक शॉर्टनर या ऐड रन करके पैसा कमा सकते है।
Apps Promotion
अप्प्स प्रमोशन करके भी टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाए जाते है. आज के समय के हर रोज हजारो नये अप्प्स बनते है। जब नये बनते है। तो उसके ज्यादा यूजर नहीं होते है। इस लिए उन्हें प्रमोशन की आवश्यकता पड़ती है।
अप्प्स प्रमोशन करने के लिए आपको अपने चैनल में अप्प्स का जिक्र करना या बताना होगा। और उस अप्प्स ओनर से आप पैसे चार्ज कर सकते है।
इससे आप बहुत अच्छा पैसा चार्ज करके पैसा कमा सकते है। और कई अप्प्स में referral program भी होता है। उससे भी आपको पैसे मिलते है। इससे आप दो तरीको से पैसा कमा सकते है।
Product or Service Selling
जो अगर आपके टेलीग्राम पर अच्छे सब्सक्राइबर है। जो आप कई प्रकार से monetize करके पैसे कमा सकते है। इसी प्रकार से आप कई कंपनियों के प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
टेलीग्राम से पैसे कमाने के असीमित रास्ते है। लेकिन आपके पास सब्सक्राइबर होने ज़रूरी है। क्योकि सब कुछ सब्सक्राइबर पर ही निर्भर करता है।
प्रोडक्ट सेल करना या सर्विस सेल करना बहुत आसान है। बस आपको उन कंपनियों के प्रोडक्ट या सर्विसेज को खोजना है। जो बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हो और खरीदते हो। इसमें आप प्रोडक्ट सेल करके भी पैसा कमा सकता है। और उस कंपनी से भी चार्ज कर सकते हो प्रमोशन के लिए।
ऐसे बहुत सारे तरीके है। ऑनलाइन टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए लेकिन आपके फोल्लोवर या सब्सक्राइबर होने बहुत आवश्यक है। तभी आप टेलीग्राम से पैसा कमा सकते है।
Referral Program
इंटरनेट पर बहुत सारे रेफरल प्रोग्राम वाले App, Website, Digital platform, मौजूद है। जहा से आप उनका प्रमोशन करके एक दूसरे को उस प्रोडक्ट के बारे में बताकर रेफरल अर्निंग कर सकते है।
इन अप्प या वेबसाइट के रेफरल प्रोग्राम से काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। जैसे- Google Pay, Phone pe, Amazon Pay, Upstox App, Groww App, के अतिरिक्त अन्य अप्प इंटरनेट पर ऐसे रेफरल अर्निंग के लिए मौका देते है। जिसे प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा भी कई ऐसे विकल्प मौजूद है। जिसके जरिये से टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकते है। लेकिन उससे पहले आपके टेलीग्राम पर अच्छे फॉलोवर हो तो आपके कमाई करने में आसानी होगा।
आपने क्या सीखा?
इस पोस्ट से हम लोगो ने सीखा- टेलीग्राम चैनल से पैसे कैसे कमाये. टेलीग्राम से पैसे किन किन तरीको से कमा सकते है. ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए. टेलीग्राम अप्प से पैसे कैसे कमाए. ऐसे कई सवालो के जवाब से इस पोस्ट में मिला है।
ये आर्टिकल हमे ये सिखाता है। कि टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकते है। इस पोस्ट को कोई भी बढ़कर टेलीग्राम यूज़ करके पैसे कमा सकता है।
निष्कर्ष
मै आशा करता हूँ कि आपको इस पोस्ट यानि टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाये, कुछ सीखने को मिला होगा। और आपको बेहतर जानकारी मिला होगा। इस जानकारी से आप सहमत होंगे। जो अगर आपको इस पोस्ट में कोई ऐसी चीज हो। जो आपको न समझ आया हो। तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
ये एक ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका था। जिसे आप इस्तेमाल करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। ऐसे पोस्ट को पढ़ने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया या टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है। उसपे हर पोस्ट की जानकारी शेयर करते रहते है।
kya hume amazon se products ko lekar link share karna hota hai. ya direct bhi ho sakta hai. Please reply.
product lena nhi hota hai. aap waise bhi link share kar sakte hai.